अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से लोगों के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता व नेता रवि किशन पर एक महिला ने संगीन आरोप लगाए हैं. दरअसल, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लखनऊ की अर्पणा सोनी नाम की एक महिला ने रवि किशन की दूसरी पत्नी होने का दावा किया और कहा कि रवि उनकी बेटी को सामाजिक और सार्वजनिक रूप से एक्सेप्ट नहीं कर रहे हैं.
हालांकि, अभी तक एक्टर ने इस मामले पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. वो चुनाव में बिजी हैं. अर्पणा के इस संगीन आरोप के बाद रवि किशन की पत्नी प्रीती शुक्ला ने मंगलवार रात को एक FIR दर्ज करवाई है और इसमें उन्होंने खुलासा किया है कि ये महिला उनसे 20 करोड़ की डिमांड कर रही है. वो धमकी देकर उनसे पैसे लूटना चाहती है.
इस शिकायत में ये भी कहा गया है कि इस औरत का कनेक्शन अंडरवर्ल्ड से है. रवि किशन की दूसरी पत्नी होने का दावा करने वाली ये महिला उन्हें झूठे रेप केस में फंसने और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रही थी. जब एक्टर ने इसे पैसे नहीं दिए तो उसने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झूठी कहानियां बनाकर एक्टर को फंसाने की साजिश की.
कहा जा रहा है कि रवि किशन के खिलाफ साजिश रची गई है, ताकि चुनाव के दौरान उनकी छवि खराब हो जाए और विपक्ष उसका फायदा उठा सके.
बता दें कि रवि किशन और प्रीति के चार बच्चे हैं- तीन बेटियां रीवा, तनिष्क, इशिता और एक बेटा सक्षम. रवि की बड़ी बेटी रीवा ने बॉलीवुड फिल्म सब कुशल मंगल से डेब्यू कर चुकी हैं, तो वहीं उनकी छोटी बेटी इशिता डिफेंस फोर्स में हैं.