बोल्ड होने के बावजूद भी दर्शकों को खींच नहीं पाई ‘LSD 2’, ‘दो और दो प्यार’ भी हुई फेल

बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार यानी 19 अप्रैल को दो फिल्में ‘लव सेक्स और धोखा 2’ और ‘दो और दो प्यार’ रिलीज हुई. इन दोनों ही फिल्मों ने वीकेंड पर निराश किया. शीर्षा गुहा ठाकुरता के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘दो और दो प्यार’ में विद्या बालन के साथ प्रतिक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंथिल राममूर्ति मुख्य भूमिका में हैं.

अगर फिल्म की कमाई के बारे में बात करें तो Sacnilk.com के अनुसार फिल्म ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 55 लाख कमाए, जोकि उम्मीद से काफी कम रही, जबकि दूसरे दिन 85 लाख और तीसरे दिन 95 लाख, चौथे दिन 26 लाख, पांचवे दिन 28 लाख की कमाई की. इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 2.89 करोड़ रहा. खास बात ये थी कि मेकर्स ने इस फिल्म के टिकट पर दूसरा टिकट फ्री किया था, लेकिन इसके बावजूद फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों में खींच नहीं पाई.

फिल्म दो और दो प्यार की कहानी

अगर फिल्म दो और दो प्यार की कहानी के बारे में बात करे तो काव्या गणेशन (विद्या) और अनिरुद्ध बनर्जी (प्रतीक) 12 साल से शादीशुदा हैं, लेकिन इसके बावजूद दोनों के एक्सट्रा मैरिटल अफेयर है और दोनों अपनी इस सच्चाई को बताने के लिए एक अच्छे मौके की तलाश कर रहे हैं. काव्या अपने सपने हॉट फोटोग्राफर विक्रम (सेंथिल राममूर्ति) के साथ तो अनिरुद्ध, नोरा उर्फ रोजी (इलयाना) के साथ प्यार में है. लेकिन इस बीच काव्या के दादाजी का निधन हो जाता है और उसे अनिरुद्ध के साथ ऊटी आना पड़ता है. वहां एक बार फिर दोनों के अतीत की चुलबुली और खूबसूरत प्यार भरी यादें उन्हें करीब लाती है. अब काव्या और अनिरुद्ध, अपनी सच्चाई को सामने रखते हैं या एक बार फिर अपने प्यार को मौका देते हैं. इसके लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी.

इस फिल्म के अलावा, दिबाकर बनर्जी के डायरेक्शन में बनी साल 2024 की मच अवेटेड फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा 2’ भी रिलीज हुई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सिर्फ 15 लाख रुपए कमाए, जबकि दूसरे दिन 10 लाख और तीसरे दिन 65 लाख, चौथे दिन 8 लाख, पांचवे दिन भी लगभग 8 लाख कमाए. इस तरह फिल्म ने कुल 81 लाख का कलेक्शन किया.

‘लव सेक्स और धोखा 2’ की कहानी

फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा 2’ की कहानी इंटेंस और बोल्ड है, जो सोशल मीडिया से जुड़े हर पहलू को दिखाती है. फिल्म में परितोष तिवारी, बोनिता राजपुरोहित और अभिनव सिंह प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म में बोल्ड सीन्स की भरमार है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म लोगों को आकर्षित करने में कामयाब नहीं हुई.