आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की ‘रुसलान’ सिनेमाघरों में रिलीज हुए करीब एक सप्ताह होने वाला है. 26 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म रुसलान (Ruslaan) दर्शकों को आकर्षित करने में कामयाब नहीं रही है. एक्शन- थ्रिलर फिल्म ‘रुसलान’ की कमाई पहले दिन से ही निराश कर देने वाली रही. अगर कुल कमाई के बारे में बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की ‘रुसलान’ ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 55 लाख रुपये की कमाई की है, जो कि उम्मीद से बेहद कम थी.
मेकर्स को उम्मीद थी कि फिल्म वीकेंड पर ज्यादा कमाई करेगी, लेकिन रुसलान कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई. दूसरे दिन फिल्म की कमाई 75 लाख हुई और तीसरे दिन यानी रविवार को ‘रुसलान’ ने 79 लाख का बिजनेस किया है. चौथे दिन फिल्म ने सिर्फ 40 लाख, पाचवें दिन 51 लाख और छठे दिन 43 लाख और सातवें दिन सिर्फ 29 लाख की कमाई की है. इस तरह देशभर में अब तक फिल्म का टोटल कलेक्शन सिर्फ 4 करोड़ रुपये का रहा.
रिपोर्ट्स की मानें तो ‘रुसलान’ 25 करोड़ के बजट में बनी है, लेकिन कमाई को देखकर लग रहा है कि फिल्म लागत भी नहीं निकाल पाएगी.
आयुष शर्मा के करियर की तीसरी फिल्म रुसलान को करण ललित बुटानी ने डायरेक्ट किया है. इसमें विद्या मालवडे, नवाब शाह, जगपित बाबू जैसे स्टार्स ने अहम भूमिका निभाई है. यह एक फुल एक्शन मूवी है.
अगर फिल्म रुसलान की कहानी के बारे में बात करें तो रुसलान (आयुष शर्मा) देश सेवा करना चाहता है. वह खुद पर आंतकी के बेटे होने का दाग मिटाना चाहता है और इसके लिए उसे भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ में काम करने का मौका मिलता है, लेकिन वहां उसका काम केवल जानकारियां इकठ्ठा करना होता है, ना कि किसी को मारना. इस बीच वह कुछ ऐसी गलतियां कर बैठता है, जिससे वह आतंकी साबित हो जाता है. खुद पर लगे इस दाग को रुसलान कैसे साफ करेगा, फिल्म की पूरी कहानी इस पर बेस्ड है.