‘आश्रम’ सीरीज के बाद फिल्म ‘एनिमल’ से अपने काम की तारीफ पाने वाले अभिनेता बॉबी देओल हाल ही में अपने भाई सनी देओल के साथ कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में आए. इस दौरान देओल ब्रदर्स ने अपनी कामयाबी और लाइफ से जुड़े मजेदार किस्से शेयर किए. बातों ही बातों में बॉबी ने अपनी पहली फिल्म ‘बरसात’ के बारे में मजेदार किस्सा शेयर किया.
बातचीत के दौरान शो के होस्ट कपिल शर्मा ने जब बॉबी से पूछा कि क्या उनके पिता धर्मेंद्र और बड़े भाई सनी देओल की भारी लोकप्रियता को देखते हुए निर्देशक उन्हें लॉन्च करने से डर रहे थे, तो बॉबी ने जवाब दिया, “शायद इसीलिए शेखर कपूर भाग गए, वह डर गए थे. लेकिन बाद में राजकुमार संतोषी ने मुझे डायरेक्ट किया.”
अभिनेता ने पहले शेयर किया था कि फिल्म में निर्देशक का बदलाव उनके लिए निराशाजनक था, क्योंकि फिल्म के निर्माण में काफी समय लगा था और किरदार की मांग के अनुसार किरदार में फिट होने के लिए उन्हें दौड़ना और ड्रम बजाना जैसी अलग-अलग चीजें सीखनी पड़ीं.
बता दें कि बॉबी देओल की डेब्यू फिल्म बरसात 1995 में रिलीज हुई थी, जिसमें ट्विंकल खन्ना, राज बब्बर, डैनी डोंगजोंगपा, मुकेश खन्ना और अश्विन कुशल मुख्य रोल में नजर आए थे. वहीं फिल्म को डायरेक्ट राजकुमार संतोषी ने किया था. मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.
अगर बॉबी के वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो वह जल्द ही साउथ सिनेमा में डेब्यू करने वाले हैं. वह सूर्या की आने वाली फिल्म ‘कांगुवा’ में नजर आएंगे. इसके साथ ही उनकी फेमस वेब सीरीज आश्रम 2 भी आने वाली है. वहीं खबर है कि बाप, बॉर्डर 2, इंडियन आदि फिल्मों में दिखने वाले हैं. हाल ही में बॉबी, पवन कल्याण की फिल्म ‘हरि हर वीर मल्लू’ के टीजर में नजर आए. फिल्म में बॉबी, औरंगजेब के किरदार निभाएंगे.