राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ रिलीज के बाद से छप्परफाड़ कमाई कर रही है. क्रिटिक्स के अलावा लोगों का भी इसे प्यार मिला है, जिसकी बदौलत तीसरे हफ्ते में ही फिल्म की कमाई की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. अब तक कई बड़ी फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ चुकी ‘स्त्री 2’ अब 500 करोड़ी क्लब में शामिल हो चुकी है.
अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने 18वें दिन 22.10 करोड़ कमाए, तो वहीं 19वें दिन यानी अपने तीसरे मंडे 7.05 करोड़ का कलेक्शन किया. इस तरह फिल्म ने अब तक 509.40 करोड़ रुपए अपने खाते में जमा कर लिए हैं. ‘स्त्री 2’ की मजेदार कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही है, यही वजह है कि स्त्री 2 ने केजीएफ 2 से लेकर बाहुबली, एनिमल और जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पीछे छोड़ दिया है.
इस हॉरर कॉमेडी के साथ सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ भी रिलीज हुई थी. लेकिन ये दोनों ही फिल्में ‘स्त्री 2’ के आगे बेदम साबित हुई हैं.
स्त्री 2 की कहानी
स्त्री के जाने के बाद अब चंदेरी में सरकटा आ गया है. स्त्री जहां पुरुषों को उठाया करती थी, वहीं सरकटे के निशाने पर चंदेरी की लड़कियां हैं. अब चंदेरी की इस नई दिक्कत से निपटने का जिम्मा श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और उनके दोस्तों की है, जिसमें पंकज त्रिपाठी भी शामिल हैं. फिल्म में कई स्टार्स ने कैमियो किया है, जिसमें अक्षय कुमार का कैमियो एक सरप्राइज है.
‘स्त्री 2’ स्टार कास्ट
बता दें कि ‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में अक्षय कुमार, तमन्ना भाटिया और वरुण धवन ने कैमियो किया है.