सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ उनकी सुपरहिट फिल्मों में से एक है. कबीर खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म में सलमान ने बजरंगी और करीना कपूर खान ने रसिका की भूमिका निभाई थी, लेकिन इन सबके अलावा अगर इस फिल्म में किसी को और को पहचान मिली तो वह है मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा. बजरंगी भाईजान से रातों रात स्टार बनी हर्षाली की एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया. फिल्म में बिना कोई शब्द बोले मुन्नी का किरदार निभाने वाली हर्षाली काफी समय तक लाइमलाइट में रहीं. हर्षाली फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं, लेकिन इसके बाद भी वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी 10वीं के रिजल्ट को शेयर किया. जिसके बाद कुछ ने कहा कि आपको पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए, तो कुछ ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि आपको लोगों पर ध्यान नहीं देना चाहिए.
दरअसल, हर्षाली ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने ट्रोलर्स के स्क्रीनशॉट और उनके कमेंट को शेयर किया और आखिर में बताया कि उन्हें 10वीं में 83 पर्सेंट मार्क्स मिले हैं. क्लिप के साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, अपनी मुद्राओं में सुधार करने से लेकर अपनी शिक्षा में निपुणता हासिल करने तक, मैं अपनी कथक क्लासेस, शूट्स और स्टडीज़ के बीच परफेक्ट बैलेंस बनाने में कामयाब रही और नतीजा? इंप्रैसिव 83% स्कोर! कौन कहता है कि आप रील और रियल दुनिया दोनों में अपने पैर नहीं जमा सकते? उन सभी को हार्दिक धन्यवाद जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और अपना अटूट सपोर्ट देना जारी रखा.
फिलहाल, हर्षाली के इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स ने बधाईयां देना शुरू कर दिया है और हार्ट इमोजी की बहार लगा दी है. एक यूजर ने लिखा, अपनी लाइफ को एन्जॉय करो. लोगों की फालतू बातों को मत सुनें उनका काम है कहना. दूसरे यूजर ने लिखा, हेटर्स नफरत करते रहेंगे.
बता दें कि इस फिल्म में मुन्नी के रोल के लिए कबीर खान ने करीब 5 हजार बच्चियों के ऑडिशन लिया था, जिनमें से हर्षाली को चुना गया था. इस फिल्म में हर्षाली एक गूंगी बच्ची के रोल में थीं, जिसकी मां उसके इलाज के लिए पाकिस्तान से भारत लेकर आती है और बच्ची गलती से भारत में ही रह जाती है. जिसे बजरंगी (सलमान खान) पाकिस्तान पहुंचाता है. मुन्नी के रोल के लिए हर्षाली मल्होत्रा ने नेशनल अवॉर्ड भी जीता था.