बॉलीवुड में इस साल सिर्फ हॉरर कॉमेडी फिल्म का ही जलवा रहा. मुज्या और स्त्री 3 ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाया रखा. खास बात ये रही कि दोनों ही फिल्में मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी. फिलहाल, अब निर्माता दिनेश विजान ने अगली हॉरर कॉमेडी फिल्म का एलान कर दिया है.
उम्दा स्टार्स से सजी है फिल्म
छोटी दीवाली के मौके पर मैडॉक फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर अपनी अगली फिल्म थामा का मोशन पोस्टर रिलीज किया है. फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे बेहतरीन कलाकार एक साथ नजर आने वाले हैं. वहीं इसके डायरेक्शन की जिम्मेदारी मुंज्या जैसी सफल हॉरर कॉमेडी फिल्म बनाने वाले निर्देशक आदित्य सरपोदार ली है.
दुर्भाग्य से, यह एक खूनी कहानी है
वहीं फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए मैडॉक फिल्म ने अपने इंस्टा पोस्ट मे लिखा है, “ दिनेश विजान की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स को एक लव स्टोरी की जरूरत थी… दुर्भाग्य से, यह एक खूनी कहानी है.”
फिलहाल, मोशन पोस्टर देखने के बाद फैंस के बीच थामा को लेकर एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है. थामा साल 2025 के दीवाली के मौके पर रिलीज होगी.
मुंज्या और स्त्री 2 रहीं सुपरहिट
बता दें कि मैडॉक फिल्म्स ने इस साल की शुरुआत में ‘मुंज्या’ रिलीज की थी. इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. अगर फिल्म की कहानी के बारे में बात करें, तो ये फिल्म एक लड़के पर बेस्ड थी जिसे अपने से बड़ी उम्र की लड़की से प्यार हो जाता है और वो उससे शादी करना चाहता है, उसे पाने के चक्कर में वह काला जादू का सहारा लेता है और काला जादू करते वक्त उसकी मौत हो जाती है और वो ब्रह्मराक्षस बन जाता है. फिल्म की कहानी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
इसके बाद मैडॉक फिल्म्स की लेटेस्ट रिलीज स्त्री 2 को क्रिटिक्स के अलावा दर्शकों से प्यार मिला था. फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई करते हुए घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया था. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे.