“Akshay Kumar की सलाह ने हस्तमैथुन दृश्य पर आलोचना से बचाया” OMG 2 डायरेक्टर

OMG2 Amit Rai Akshay Kumar

Akshay Kumar की ‘OMG 2’ एक सेंसिटिव फिल्म है जिसका प्लॉट सेक्स-एजुकेशन पर बेस्ड है। फिल्म में एक महत्वपूर्ण सीक्वेंस, मास्टरबेशन पर अगर बात करें तो ये एक ऐसा मुद्दा था जिस पर लोग खुल कर बात तक नहीं करते हैं।

एक तरफ तो फिल्म का कनफ्लिक्ट यानी मुद्दा ही एक ऐसा  टॉपिक है जिसे लेकर लोग बड़ी जल्दी असहज हो जाते हैं। OMG-2 के डायरेक्टर अमित राय ने इस फिल्म के बारे में कुछ चौंकाने वाली बातें कही हैं।

अमित ने बताया  जब अक्षय ने स्क्रिप्ट देखी तो उन्हें लगा कि यह फिल्म किसी भी कीमत पर बननी चाहिए। अमित ने कहा कि अक्षय ने उन्हें कुछ scenes पर ऑब्जेक्शन और आलोचना से बचने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, विशेष रूप से वह दृश्य जिसमें ऑनस्क्रीन हस्तमैथुन शामिल है, जिसमें बाल कलाकार आरुष वर्मा शामिल हैं।

साथ ही यह भी बताया की आपने जो भी उसमे क्रिएटिविटी देखि है वो Akshay कुमार की ही बताई हुई है
उनके (Akshay Kumar) पास एक निर्माता की तरह इनपुट थे, मै तो एक क्रिएटिव डायरेक्टर हूँ लेकिन उन्होंने जो changes किये हैं वो सभी तारीफ़ के काबिल है।

सेंसर बोर्ड ने फिल्म को  “A” सर्टिफिकेट दिया था। लेकिन इसे लेकर मेकर्स में नाराज़गी है कि जिस वर्ग के लिए फिल्म बनाई गई, वो ही इसे नहीं देख पा रही।

हाल ही में फिल्म के राइटर-डायरेक्टर अमित राय ने इसी को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि इस कहानी को कई प्रोड्यूसर्स ने रिजेक्ट कर दिया था

गौरतलब है की इस फिल्म को मिला सेंसर सर्टिफिकेट, और अगर ऐसी सर्टिफिकेट फिल्म को मिलती है तो फॅमिली अपने बच्चों को फिल्म दिखाने से बचते हैं उनके साथ नहीं जाते फिल्म देखने। और अगर बच्चे भी न हो तो तब भी ऐसी टॉपिक पर आपस में बात तक नहीं करते असहज महसूस करते हैं इस ओर बात करने से।

फैमिली ऑडियंस ऐसी फिल्मों से बचती है जिनकी रेटिंग ‘A’ हो। रिपोर्ट्स बताती हैं कि रिलीज से करीब एक महीना पहले सेंसर बोर्ड ने ‘OMG 2’ देखी, लेकिन फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट देने की बजाय, इसे रिविजन कमिटी के लिस्ट में दाल दिया था।