आधी लागत वसूलने से बस कुछ कदम दूर है ‘श्रीकांत’, जानें 7वें दिन की कमाई

Srikanth Box Office Collection Day 7: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की ‘श्रीकांत’ इनदिनों चर्चा में बनी हुई है. फैंस के अलावा क्रिटिक्स ने भी इसे अच्छे रिव्यू दिए हैं. इसी के साथ ये फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है. हालांकि, वीकेंड यानी शनिवार और रविवार के बाद कमाई की रफ्तार धीमी हो गई है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2.41 करोड़ की कमाई की थी. वहीं फिल्म ने वीकेंड पर शानदार कमाई करते हुए दूसरे दिन 4.26 करोड़ और तीसरे दिन 5.50 करोड़ कमाए. अपने पहले सोमवार यानी चौथे दिन फिल्म ने 1.75 करोड़, और पांचवें दिन 1.65 करोड़, छठे दिन 1.50 करोड़ और सातवें दिन यानी पहले गुरुवार को फिल्म ने 1.45 करोड़ का कलेक्शन किया. इस तरह फिल्म की कुल कमाई 17.90 करोड़ रही.

बता दें कि ‘श्रीकांत’ 40 करोड़ के बजट में बनाई गई फिल्म है. बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार के बावजूद ये फिल्म 20 करोड़ का आंकड़ा छूने के बेहद नजदीक है. फिल्म के मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड पर एक बार फिर ‘श्रीकांत’ की कमाई में तेजी आएगी. ‘श्रीकांत’ में राजकुमार राव ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर की भी अहम भूमिका है.

ये फिल्म मशहूर इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीकांत बोला की बायोपिक है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे बचपन से नेत्रहीन होने के बावजूद उन्होंने अपने सपनों को पूरा किया जिसके बारे में अच्छे-अच्छे लोग सोच भी नहीं पाते. उन्होंने अपने दम पर उन सपनों को पूरी भी किया और दुनिया के लिए एक मिसाल कायम किया.

अगर राजकुमार राव के बारे में बात करें तो इस साल उनके पास कई बड़ी फिल्में हैं. इनमें ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ भी है जो इस साल 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज होगी. फिल्म में तृप्ति डिमरी भी लीड रोल में दिखेंगी. इसे राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले उन्होंने ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘ड्रीम गर्ल 2’ को डायरेक्ट किया है.

इसके अलावा राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में दिखेंगे. फिल्म 31 मई, 2024 को रिलीज होगी. फिल्म में अभिषेक बनर्जी, राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा, जरीना वहाब और पूर्णेंदु भट्टाचार्य भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.