हॉटस्टार की चर्चित सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस’ चौथे सीजन का ऐलान मेकर्स ने कर दिया है. ‘क्रिमिनल जस्टिस’ चौथे सीजन में पंकज त्रिपाठी यानी माधव मिश्रा एक बार फिर से पेंचिदा केस को सुलझाते नजर आएंगे. हॉटस्टार ने एक्स हैंडल से क्रिमिनल जस्टिस के चौथे सीजन का टीजर जारी किया है, जिसमें कोर्टरूम नजर आ रहा है और वकील बने पंकज त्रिपाठी कहते हैं, ‘मशहूर चिकित्सक….’ इसके बाद वे दर्शकों की तरफ देखते हुए कहते हैं, ‘कोर्ट जारी है, जाइए.’ फिर कहते हैं, ‘रुकिए, हम आ रहे हैं, वहां देखिएगा इत्मिनान से… और जाइए.’
इस टीजर को जारी करते हुए डिज़्नी+हॉटस्टार ने कैप्शन में लिखा- “ कोर्ट जारी है, और नए सीज़न की तैयारी भी, आ रहे हैं माधव मिश्रा, हॉटस्टार स्पेशल क्रिमिनल जस्टिस के नए सीज़न के साथ!”
बता दें कि सीरीज के तीनों सीजन में पंकज त्रिपाठी ने वकील माधव मिश्रा के किरदार में खूब दिल जीता था. फैंस इस पॉपुलर सीरीज के चौथे सीजन का इंतजार कर रहे थे. सीरीज का निर्देशन रोहन सिप्पी कर रहे हैं.
Court jaari hai, aur naye season ki taiyyari bhi ⚖️
Aa rahe hai Madhav Mishra, #HotstarSpecials #CriminalJustice ke naye season ke saath! #CriminalJusticeOnHotstar #NewSeason pic.twitter.com/VkoLl3jmTa— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) May 17, 2024
बता दें कि “क्रिमिनल जस्टिस” का पहला सीजन 2018 में आया था. इसके बाद दूसरा सीजन साल 2020 में आया था. इस सीजन का टाइटल “क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज़्ड डोर्स” था. ये भी काफी हिट सीजन रहा था. इसके बाद तीसरे सीरीज का नाम “क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच” था, जो कि साल 2022 में आया था.