पुणे में लग्जरी पोर्शे कार से शनिवार रात को दो आईटी इंजीनियरों की जान लेने वाले नाबालिग को गिरफ्तारी के महज 15 घंटे बाद ही जमानत मिलने से लोगों में भारी आक्रोश है. अब अमीर किशोर को जमानत मिलने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोल दिया है. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर अमीर-गरीब का भारत बनाने का आरोप लगाया. जहां पर न्याय भी धन पर निर्भर करता है. उन्होंने कहा कि अमीर-गरीब दोनों को न्याय मिलना चाहिए. न्याय सबके लिए समान होना चाहिए. इसलिए, हम अन्याय के खिलाफ लड़ रहे हैं.
राहुल गांधी ने वीडियो मैसेज में कहा, अगर कोई बस ड्राइवर, ट्रक ड्राइवर, ओला या उबर ड्राइवर गलती से किसी को टक्कर मार देता है और उसकी मौत हो जाती है, तो उन्हें 10 साल की जेल होती है और चाभी उठाकर फैंक दी जाती है, लेकिन अगर कोई अमीर घर का 16-17 वर्षीय लड़का नशे में धुत होकर पोर्श कार से कुचलकर दो लोगों की हत्या कर देता है और उसे निबंध लिखवाकर छोड़ दिया जाता है.
राहुल गांधी ने पूछा कि आप बस-ट्रक ड्राइवर और उबर या ऑटो ड्राइवर से निबंध लिखवाकर क्यों नहीं छोड़ते. उन्होंने कहा कि न्याय सभी के लिए समान होना चाहिए.
नरेंद्र मोदी दो हिंदुस्तान बना रहे हैं – जहां न्याय भी दौलत का मोहताज है। pic.twitter.com/uuJHvDdeRD
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 21, 2024
बता दें कि सड़क हादसे में 2 लोगों की जान लेने वाले लड़के को भले ही जमानत मिल गई हो, लेकिन उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, पुणे पुलिस प्रमुख ने कहा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और गृह मंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत के मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.