कोलकाता रेप और मर्डर केस को लेकर पूरे भारत में रोष है. आम आदमी से लेकर नेता, अभिनेता सब इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं. इसमें आयुष्मान खुराना, मुन्नवर फारूकी, अली गोनी, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा समेत कई सेलेब्स शामिल हैं जिन्होंने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए डॉक्टर के रेप और मर्डर दुख जताया. इस बीच, तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया, जिसमें टीएमसी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने हिस्सा लिया और अपना विरोध जताया.
शत्रुघ्न सिन्हा ने विरोधियों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए अपने भाषण में कहा, ‘संदेशखाली नहीं भूलेंगे, इन लोगों ने बोला कि एक महिला सीएम होकर संदेशखाली में ऐसा काम करा रही है और वे ममता जी का इस्तीफा मांगते हैं, जैसे इनके बाप का राज चल रहा हो. इनका गुरूर देखिए, बोलते थे कि अबकी बार चार सौ पार. क्या बाजार से खरीदेंगे. चार सौ पार तो छोड़ दीजिए. 300 नहीं, 250 भी नहीं आ पाया.’
#WATCH | On the rape-murder incident at Kolkata's RG Kar Medical College and Hospital, TMC MP Shatrughan Sinha says, "What has happened to the girl of our family is a great tragedy, a great loss, a great shock…if anyone even thinks of it his condition will worsen. I express my… pic.twitter.com/BEOn8Q8MbW
— ANI (@ANI) August 18, 2024
क्या डॉक्टर अपने-आप को माफ कर पाएंगे?
शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा, ‘जो घटना हुई है, वो बहुत ही खराब है. मैं उस परिवार और डॉक्टर के साथ हूं. एक वक्त ऐसा था जब मैं भी डॉक्टर बनना चाहता था, लेकिन बन न सका. मेरे भाई भी डॉक्टर है. उन्होंने हड़ताल पर बैठे डॉक्टर्स से अपील कि वह इसे खत्म करें. उन्होंने हवाला दिया कि कोई गरीब बीमार पड़ जाए, तो क्या डॉक्टर अपने-आप को माफ कर पाएंगे?