केंद्र सरकार ने सोमवार को विदेश सचिव विक्रम मिस्री का कार्यकाल 14 जुलाई, 2026 तक बढ़ा दिया है, यह जानकारी कार्मिक मंत्रालय के आदेश में दी गई. 1989 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) के अधिकारी मिस्री ने 15 जुलाई को भारत के विदेश सचिव का कार्यभार संभाला था.
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने मिस्री के सेवानिवृत्ति की तारीख 30 नवंबर से आगे उनके कार्यकाल को 14 जुलाई, 2026 तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, बढ़ाने की मंजूरी दी है. यह वृद्धि एफआर 56 (डी) के प्रावधानों के तहत की गई है, जो सार्वजनिक हित में विदेश सचिव के कार्यकाल को सेवानिवृत्ति की तारीख के बाद भी बढ़ाने की अनुमति देते हैं,
अधिकारियों ने कहा- यह पहली बार नहीं है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने इतने वरिष्ठ रैंक के सेवानिवृत्त अधिकारी का कार्यकाल बढ़ाया है. मिस्री के पूर्ववर्ती को भी सेवा में विस्तार मिला था. तीसरी बार सत्ता में आने के तुरंत बाद मोदी सरकार ने खुफिया ब्यूरो (IB) के प्रमुख तपन कुमार डेका, 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी, का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया था.
1982 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी और कैबिनेट सचिव राजीव गौबा को तीन बार विस्तार दिया गया, जिससे वे भारत के इतिहास में सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले कैबिनेट सचिव बने.
आयुष मंत्रालय में 2017 से सचिव राजेश कोटेचा को भी इस पद पर नियुक्ति के बाद कई बार विस्तार दिया गया है.