Amazon पर बिक रही मां काली की फांसी के फंदे पर लटकी हुई किताब

Maa Kali Amazon

अमेजन डॉट कॉम (amazon.com) में ‘काली मां: ए कलेक्शन ऑफ शॉर्ट स्टोरीज’ शीर्षक से किताब बेची जा रही है। इस किताब में मां काली को फांसी पर चढ़ा दिखाया गया है।

आसपास लोगां की भीड़ है। इस किताब का शीर्षक काली माँ है, जो शॉर्ट स्टोरीज का कलेक्शन है। इस किताब को अमेजन पर ऑनलाइन बेचा जा रहा है।

इस किताब को सामने लाने का श्रेय हिंदू राइट एक्टिविस्ट मिस्टर सिन्हा को है जिंहोंने अपने एक्स अकाउंट पर इस किताब के कवर पेज को पोस्ट किया गया है।

जिसमें उन्होंने लिखा कि यह शर्मनाक और अस्वीकार्य है। अमेजन को काली माता को इस तरह दिखाना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस किताब में मां काली की फांसी दिए जाने वाली तस्वीर सामने आते ही भारत में विरोध शुरू हो गया है। लोगों ने ट्वीट कर Amazon से कहा है कि ये किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Amazon पर ये किताब पेपरबैक में 6 डॉलर 99 सेंट की है और किंडल में इस किताब की कीमत 2 डॉलर 99 सेंट है। किताब के बारे में अमेजन की साइट कह रही है कि ये भारत में भी डिलिवर की जा सकती है।

ओय नैक्स नाम के यूजर ने लिखा है कि ये लोग हमेशा ऐसे ही हिंदुओं को चिढ़ाते हैं। वहीं, Amazon पर और भी यूजर्स ने अपनी नाराजगी जताई है। आप Mr sinha के ट्वीट के रिप्लाई सेक्शन में जाकर देख सकते हैं कि लोगों ने इस किताब पर अपनी क्या reactions और नाराजगी वाली प्रतिक्रियाएं दी हैं।