बेंगलुरु के एक रियल एस्टेट कारोबारी, जो की आपराधिक प्रवृति का था, की कुछ लोगों ने मंगलवार (जुलाई 11) रात को हत्या कर दी। मारे गए व्यक्ति का नाम कपिल था और ये घटना डीजे हल्ली पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई।.
कपिल की हत्या डीजे हल्ली में केएचबी मेन रोड पर हुई। मोटोसाइकिल पर आए चार से पांच बदमाशों ने कपिल पर तलवार और चाकुओं से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल कपिल को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
डीजे हल्ली पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और हत्यारों की तलाश जारी है।
कपिल का नाम बेंगलुरु के मदीवाला थाने में आपराधिक छवि वाले व्यक्तियों में दर्ज़ था।
बेंगलुरू में जुलाई 11 को ही एक इंटरनेट कंपनी के दो बड़े अधिकारियों की भी हत्या हुई थी। मृतक एरोनिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के एमडी पनेंद्र सुब्रमण्यम और सीईओ वीनू कुमार थे।
पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसे पकड़ने के लिए सघन अभियान चलाया है। अभियुक्त फेलिक्स एरोनिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड का ही पूर्व कर्मचारी था। यह घटना उत्तरी बेंगलुरु के अमृतहल्ली में पंपा एक्सटेंशन के 6वें क्रॉस स्थित एक आवास में हुई।