पूर्वी दिल्ली से चुनाव नहीं लड़ेंगे गौतम गंभीर! बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से की अपील

पूर्व भारतीय क्रिकेटर व बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने पॉलिटिक्स छोड़ने को लेकर ट्वीट किया. गंभीर ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं. जय हिन्द!’

गंभीर के इस फैसले के बाद कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि गंभीर एक अच्छे और विनम्र व्यक्ति हैं. हर कोई उनके काम के लिए उनकी सराहना भी करता है, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मोदी सरकार में सांसदों को काम करने की इजाजत नहीं है.

गंभीर के इस फैसले के बाद आम आदमी पार्टी ने उन पर अपना निशाना साधा है. गौतम गंभीर को निशाने पर लेते हुए आतिशी ने कहा, गंभीर पूर्वी दिल्ली से भाग गए हैं. मैंने गौतम गंभीर को पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी, लेकिन उन्होंने भागने का फैसला किया.. बेकार उम्मीदवार बीजेपी द्वारा मैदान में उतारे जाते हैं. वे 5 साल तक काम नहीं करते हैं और फिर वे इन उम्मीदवारों को बदल देते हैं. गंभीर के पास क्रिकेट कमेंटरी करने के लिए समय था, लेकिन उनके पास लोगों के लिए काम करने का समय नहीं था.

बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली सीट पर क्रिकेटर गौतम गंभीर ने बड़ी जीत दर्ज की थी. गंभीर ने साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था. इसके अलावा, गंभीर अक्सर सेना, जवानों, और बाकी सामाजिक मुद्दों पर ट्विटर के जरिए अपनी राय रखा करते हैं.