दिल्ली सरकार आज साल 2024-25 का बजट पेश कर रही है. यह दिल्ली सरकार का लगातार 10वां बजट है. इसे वित्त मंत्री आतिशी पहली बार पेश कर रही हैं. रिपोर्ट की मानें तो इस बार 80 हजार करोड़ से ऊपर का बजट रह सकता है. इस बार बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा और परिवहन पर भी फोकस रह सकता है.
इसके अलावा, इस बार बजट में बिजली-पानी में छूट, बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा के साथ कई पुरानी योजनाओं को जारी रखने के लिए अलवा, यमुना नदी को साफ करने और कूड़े के तीनों पहाड़ हटाने का भी जिक्र आ सकता है. खास बात यह है कि पर्यावरण को भी बजट में प्राथमिकता मिलेगी. बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण एक गंभीर मुद्दा है. प्रदूषण कम करने के लिए भी बजट में योजनाएं दिख सकती हैं.
आतिशी ने बताया कि इस बार न्याय व्यवस्था के लिए 3000 हजार करोड़ के लिए बजट का प्रावधान किया गया है.
इस बार तीर्थ यात्रा योजना के लिए इस बार में 80 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.इतना ही नहीं दिल्ली की हर महिला जो 18 साल या उससे ऊपर है उसे 1000 रुपये प्रतिमाह महिला सम्मान योजना के तहत दिए जाएंगे.
दिल्ली की सभी महिलाओं को बधाई 🙌🙌
केजरीवाल सरकार 18 वर्ष से अधिक आयु की हर महिला को देगी ₹1,000/प्रतिमाह की सम्मान राशि।#KejriwalKaRamRajya pic.twitter.com/ZxvOr47qVV
— AAP (@AamAadmiParty) March 4, 2024
दिल्ली सरकार ने इस बार स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 8685 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, जो पिछले साल की तुलना में 1200 करोड़ रुपये कम है. पिछले साल स्वास्थ्य का बजट 9742 करोड़ रुपये का था.