मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, आज किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक

Mukhtar Ansari

उत्तर प्रदेश के माफिया सरगना और नेता मुख्तार अंसारी की गुरुवार को बांदा में मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, बांदा जेल में मुख्तार को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था. आज परिवार की मौजूदगी में मुख्तार के शव का पोस्टमॉर्टम होगा. वहीं बेटे उमर ने अपने पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए न्यायिक जांच की मांग की है.

जानकारी के अनुसार अस्पताल की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि मुख्तार अंसारी को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था. जहां उसे 9 डॉक्टरों की टीम के द्वारा चिकित्सा उपलब्ध करवायी गई, लेकिन इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी की मौत हो गई.

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लगा दिया गया है. साथ ही बांदा, मऊ, गाजीपुर समेत कई जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

बता दें कि कुछ दिन पहले मुख्तार ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर खुद को जेल में स्लो पॉइजन दिए जाने की बात की थी. वहीं मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी ने भी मुख्तार को खाने में जहर दिए जाने का आरोप लगाया है.

बता दें कि मुख्तार अंसारी लंबे समय से जेल में बंद था. उसके खिलाफ दर्जनों मुकदमे चल रहे थे. 2005 से जेल में सजा काट रहे मुख्तार पांच बार के विधायक भी रहे थे. साल 1996, 2002, 2007, 2012 और 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में मुख्तार अंसारी को जीत मिली. तीन विधानसभा चुनावों में मुख्तार अंसारी ने जेल में रहकर ही जीत हासिल की थी. भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी रिश्ते में मुख्तार अंसारी के चाचा लगते हैं.