Coffee Powder का इस तरह करेंगे इस्तेमाल तो नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरूरत

कॉफी पीने के अलावा चेहरे पर लगाने से स्किन ग्लो करने लगती है, कॉफी पाउडर एक बहुत ही शानदार ग्लो एनहेंसर् है।

कॉफी का सेवन बनाएगा ऊर्जावान

बहुत सारे लोग अपने दिन की शुरुआत कॉफी से करते हैं ताकि वो चुस्त और दुरुस्त रहे यही नहीं कई लोग तो रात को काम करने की वज़ह से कॉफी पीते हैं ताकि नींद ना आये। जिस तरह कॉफी पीने से सुस्ती दूर होती है, उसी तरह कॉफी के इस्तेमाल से त्वचा की समस्याओं से भी बचा जा सकता है इसके अलावा समय से पहले दिखने वाली झुर्रियों और पफ्फी आइ़ज़ (Puffy eyes) की समस्या से भी राहत पा सकते हैं। आइए जानते हैं, कॉफी के फायदे और इससे तैयार फेस स्क्रब, जिससे आपकी स्किन की चमक हमेशा बनी रहेगी (How to Get glowing skin with coffee)।

कॉफी पाउडर से निखार

कॉफी पाउडर से आप शानदार फेसपैक बना सकते हैं। इस फेसपैक को लगाने से न सिर्फ स्किन ग्लो करेगी बल्कि आपकी रंगत में भी निखार आ जाएगा। कॉफी से त्वचा से डेड स्किन हट जाती है। आप घर में आसानी से कॉफी से फेसपैक बना सकते हैं। यह एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है और स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स को दूर करती है। इसके अलावा, एजिंग साइंस कम करने में भी कॉफी का असर देखने को मिलता है। कॉफी चेहरे के दाग-धब्बे हटाने में भी मदद करती है और स्किन को निखारती है।

कॉफी को चेहरे पर लगाने से कई फायदे मिलते हैं। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स स्किन को एक्सफोलिएट करने और एजिंग साइंस को हल्का करने में मदद करते हैं। इसके अलावा, स्किन को कॉफी से निखार भी मिलता है और यह डेड स्किन सेल्स हटाने में भी असरदार है।

कॉफी और ऐलोवेरा जेल फेस मास्क 

आपको इस तरह एक खास मिक्स तैयार करना है। सिर्फ आधा चम्मच कॉफी पाउडर का उपयोग करके अपनी त्वचा को खूबसूरत बना सकते हैं।

आधा चम्मच कॉफी पाउडर, 1 चम्मच ऐलोवेरा जेल, चुटकी हल्दी

इन तीनों का मिक्स तैयार करें और इसे चेहरे पर लगाने से पहले चेहरा फेशवॉश जरूर कर लें।

कॉफी और हल्दी का फेस मास्क 

कॉफी फेस मास्क बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच पिसी कॉफी, 2 चम्मच दही और आधा चम्मच हल्दी मिला लें । इस पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट लगाकर धो लें। चेहरा धो लेने के बाद मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें।

कॉफी और कच्चा दूध का फेस मास्क 

एक चम्मच कॉफी पाउडर में डेढ़ चम्मच कच्चा दूध मिला लें. इसमें चुटकीभर हल्दी (Haldi) मिलाएं और बस तैयार है आपका फेस पैक. इस फेस पैक की पतली परत चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट रखने के बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लें.

कॉफी का फेस पैक लगाने के लिए कुछ टिप्स 

– अगर आप कॉफी फेसपैक लगा रहे हैं तो इससे पहले आप चेहरे को साफ पानी से धो लें और तौलिये से सुखा लें
– अगर आपने किसी तरह का वॉटरप्रूफ मेकअप किया हुआ है तो उसे चेहरे को साफ कर लें
– इस पैक को लगाने के बाद घर से बाहर न निकलें. धूल मिट्टी और धूप से बचें
– अगर आपको स्किन पर किसी तरह की एलर्जी रहती है तो कॉफी फेस पैक का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें
– अगर आपकी स्किन बहुत सेंसिटिव है तो इस पैक को ज्यादा मसाज यानि रब न करें

जब बहुत अधिक लो फील करें तो त्वचा पर कॉफी का उपयोग करने के साथ ही, एक कप कॉफी का सेवन भी करें। यह आपकी ऊर्जा को तेजी से बढ़ाने का काम करेगा।

(Disclaimer यहां दी गई जानकारी घरेलू उपचार और सामान्य जानकारी पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए. Newzfirst इसका समर्थन नहीं करता है)