बरसात का मौसम शुरू होते ही स्किन संबंधी परेशानियां भी शुरू हो जाती हैं। इस दौरान रैशेज, स्किन में लालिमा और खुजली की शिकायत आम हो जाती है। इस सीजन में हमारी स्किन भी काफी ज्यादा ऑयली हो सकती है यही नहीं इसके साथ ही स्किन का रंग भी फीका नजर आता है।
अगर आप चाहते हैं बरसात में ऑयली स्किन की समस्या कम हो, तो कुछ असरदार नुस्खों का सहारा ले सकते हैं। ऐसे ही कुछ घरेलू उपाय हम लेकर आये हैं जिसकी मदद से फंगल इंफेक्शन और खुजली से बचा जा सकता है और स्किन को स्वस्थ और ताजा रखा जा सकता है।
बारिश के मौसम में इस तरह रखें ऑयली स्किन का ध्यान
- चेहरे की नियमित रूप से सफाई करें
- तेल-मुक्त उत्पादों का उपयोग करें
- चेहरे को एक्सफोलिएट करना जरूरी है
- टोनर का उपयोग करें
- अपने चेहरे को छूने से बचें
- मेकअप का इस्तेमाल कम करें
- ब्लॉटिंग पेपर
बेसन और मुल्तानी मिट्टी का फेसपैक
ऑयली स्किन की परेशानी को कम करने के लिए बेसन और मुल्तानी मिट्टी से तैयार फेसपैक स्किन के लिए काफी हेल्दी साबित हो सकता है। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट होती है। साथ ही स्किन में कसाव आता है। इस फेसपैक को तैयार करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी लें, इसमें 1 चम्मच बेसन, मुल्तानी मिट्टी और हल्दी पाउडर डालकर इसका फेसपैक तैयार कर लें। अब इस फेसपैक को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में नॉर्मल पानी से स्किन को धो लें आपका चेहरा खिल उठेगा।
तुलसी का रस या पेस्ट
बरसात के मौसम में अक्सर एलर्जी या खुजली जैसी समस्याएं हो जाती हैं। तुलसी ऐटि-ऑक्सीडेंट और ऐंटि-बैक्टीरियल तत्वों से भरपूर है। यह किसी भी संक्रमण को ठीक कर सकती है। तुलसी का रस या इसका पेस्ट संक्रमित स्थान पर लगाने से फायदा होता है। यदि इससे चेहरे को धोया जाए तो काफी परेशानियां हल हो जाएंगी।
चेहरे पर नियमित रूप से करें स्क्रब
बरसात में अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन ऑयल फ्री हो, तो सबसे पहले नियमित रूप से स्क्रब करें। स्क्रब करने से स्किन पर मौजूद अतिरिक्त ऑयल को बाहर किया जा सकता है। इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धोएं। ऐसा करने से स्किन पर मौजूद अतिरिक्त ऑयल कम हो सकते हैं।
लहसुन का पेस्ट
अगर बरसात में स्किन में किसी प्रकार की एलर्जी हो जाए तो उस जगह पर लहसुन का पेस्ट बनाकर लगा लें। यह आपको जल्दी आराम दिलाएगा। यह किसी प्रकार की जलन भी नहीं देता।
सनस्क्रीन
और सबसे जरुरी बात अपने डेली रूटीन में sunscreen lotion को शामिल करें। कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि बरसात के मौसम में सनस्क्रीन लगाने की क्या जरूरत है लेकिन गर्मी बरसात हो या फिर सर्दी का मौसम। हर मौसम में सनस्क्रीन लगाना बहुत जरूरी है सनस्क्रीन एक तरह से प्रोटेक्टिव लेयर की तरह काम करता है. ये बरसात में चेहरे को संक्रमण से और यूवी किरणो से बचाने में काफी ज्यादा कारगर है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें