Hariyali Teej: पति पर है शनि दोष का प्रभाव, तो सुहागिन महिलाएं हरियाली तीज के दिन करें ये उपाय

अखंड सौभाग्य की प्राप्ति वाला व्रत हरियाली तीज इस साल 19 अगस्त 2023 को है। यह व्रत पति की लम्बी उम्र और सुखी जीवन के लिए रखा जाता है।अभी सावन का पवित्र महीना चल रहा है और इस बार अधिकमास के चलते सावन 2 महीने का है।

सावन के महीने हरियाली तीज के त्योहार का विशेष महत्व होता है। इस पर्व सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और अपने पति व परिवार के सदस्यों की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना करती है।

इस वर्ष हरियाली तीज का त्योहार शनिवार के दिन मनाया जाएगा। ऐसे में शनिदेव के प्रसन्न करने के लिए और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हरियाली तीज का दिन बहुत ही शुभ साबित होगा।

शास्त्रों के हिसाब से इस दिन पूजा-पाठ और व्रत रखने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है। ऐसे में अगर सुहागिन महिलाओं के पति पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव है, तो इस दिन कुछ उपाय बताए गए हैं शास्त्रों के हिसाब से इस दिन पूजा-पाठ और व्रत रखने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है। इस उपाय को करने पर शनि संबंधी दोषों से मुक्ति मिल जाती है।

काली गाय की सेवा का उपाय

शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए हरियाली तीज का दिन सबसे शुभ है। इस दिन सुहागिन महिलाएं सुबह स्नान करने के बाद काली गाय, काले कुत्ते को चुपड़ी रोटी में गुड़ लगाकर खिलाएं। इससे आपके पति को शनि का साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति मिल सकता है। इस उपाय से पति के ऊपर से शनि दोष खत्म होता है और अगर आप हमेशा तनावग्रस्त रहते हैं, तो उससे भी आपको छुटकारा मिल सकता है।

नारियल से पति की उतारें नजर

अगर आपके पति पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव है, तो पानी वाला नारियल लें और अपने पति के ऊपर से 21 बार वार कर जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा 5 शनिवार तक करें। इससे लाभ हो सकता है। स्वास्थ्य में भी पहले से सुधार हो सकता है।

शिवलिंग पर चढ़ाएं काला तिल

हरियाली तीज भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है। इस पर्व के मौके पर विवाहित महिलाएं अगर सुबह गंगाजल में काले तिल को मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें तो उनके पति को शनि संबंधी दोषों से मुक्ति मिलती है।

हरियाली तीज के दिन करें काले तिल का दान

हरियाली तीज के दिन उड़द की दाल, काला कपड़ा और काले तिल का दान करना बहुत शुभ होता है। इससे शनि के कुप्रभाव से मुक्ति मिल सकती है। इससे आर्थिक समस्याओं से भी छुटकारा मिल सकता है।

(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है Newzfirst  किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.)