Pitru Paksh में पूर्वजों का सपने में आने के पीछे का राज कर देगा भावुक

Pitru Paksh

इन दिनों Pitru Paksh चल रहे हैं 15 दिनों का पितृ पक्ष का समय हमारे पूर्वजों को समर्पित होता है कहा जाता है कि इस दौरान हमारे पूर्वज आसपास ही होते हैं, ऐसे में कई बार हमारे पितर सपनों में आकर हमें शुभ और अशुभ संकेत देना चाहते हैं कई तरह की मुश्किलों के लिए सचेत करते हैं यह एक ऐसा मौका है जब हमारे पितृ हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत देते हैंअगर आपको सपने में अपने पूर्वज अथवा पितृ दिखाई देते हैं तो इस तरह के सपनों को कभी टालें नहीं बल्कि, उनका अर्थ समझे और सतर्क हो जाएं कि आपके पूर्वज आपको क्या बताना चाह रहे हैं लेकिन हम सपने की बात को फिजूल मानकर टाल देते हैं लेकिन ऐसा नहीं है उसमे कुछ न कुछ संकेत छुपा रहता है Pitru Paksh के दौरान पूर्वजों का सपने में आना निरर्थक नहीं होता वे सीधे तौर पर आपसे अपनी बात नहीं कह सकते, इसलिए सपने के जरिए वो आपको संकेत देते हैं

अगर पूर्वज सपने में चुपचाप खड़े हैं 

माना जाता है कि अगर आपके सपने में कोई मृत परिजन यानी की आपके पूर्वज आपको दिखाई दे रहे हैं या फिर वो शांति की मुद्रा में खड़े हैं तो वो इस बात का संकेत देते हैं कि जल्द ही आपको कोई शुभ समाचार मिलने वाला है। कई बार हमारे पूर्वज सपने में घर के किसी कोने में चुपचाप खड़े दिखाई देते हैं तो समझ जाइए कि आपके पितर आपसे बहुत सी अपेक्षा रखते हैं और वह चाहते हैं कि आप उनके लिए पूजा पाठ करें और उनकी शांति के लिए जो भी धार्मिक उपाय है उन्हें करवाएं। साथ ही यह इस बात का भी संकेत देते हैं कि आपके जीवन में कोई परेशानी आने वाली है।

पूर्वजों से सपने में आशीर्वाद मिलना 

श्राद्ध पक्ष (Pitru Paksh ) में अगर आपके पूर्वज सपने में आपको आकर सुखी, संपन्नता और सफलता का आशीर्वाद देते हैं तो यह इस बात का संकेत होता है कि पूर्वजों के लिए आपके द्वारा किया गया श्राद्ध उन्‍होंने ग्रहण कर लिया है और वे आपसे बहुत खुश हैं।

आत्मा भटकने की स्थिति में

यदि आपको मृत परिजन बार-बार सपना दे रहे हैं, तो इसका अर्थ वे आपको बताना चाहते हैं कि उनकी आत्मा भटकने की स्थिति में है। अपन पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए आपको घर में एक बार रामायण या गिता का पाठ करवाना चाहिए।

अगर पूर्वज आपको बहुत ज्यादा पास दिख रहें 

 अगर श्राद्धपक्ष (Pitru Paksh )  में आपको अपने परिजन बहुत करीब दिखाई देते हैं तो यह इस बात का संकेत होता है की वे अपने परिवार के मोह से बाहर नहीं निकल पाए हैं। इसलिए इस तरह का सपना आने पर हर दिन गाय को रोटी खिलाएं और अमावस्या के दिन धूप देकर उन्हें भोग लगाएं। ऐसा करने से हमेशा आपके घर सुख-समृद्धि बनी रहती है।

Dream

सपने में कुछ माँगना

अगर श्राद्धपक्ष (Pitru Paksh )  में आपको आपके पूर्वज सपने में ऐसी अवस्था में नज़र आते हैं जिसमें वे हमें बिना कपड़ों के दिखाई दे रहे हैं या फिर उनके पैरों में जूते-चप्‍पल नहीं हैं या फिर वह भूखे हैं तो य‍ह इस बात का संकेत होता है कि वे हमसे कुछ मांग रहे हैं। इसलिए इस तरह का स्वप्न आने पर किसी गरीब को इन चीज़ों का दान करें।

 

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये खबर लोक मान्यताओं पर आधारित है। इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए Newzfirst उत्तरदायी नहीं है।