Pitru Paksh 2023: पितृ पक्ष में इन फूलों से करें पितरों का तर्पण

श्राद्ध पूजन में केवड़ा, कदंब, बेलपत्र, काले और लाल लंग के फूल और अधिक सुगंधित फूलों को अर्पित करना वर्जित होता है. शास्त्रों के अनुसार इसे चढ़ाने से पितृ नाराज हो सकते हैं. इसलिए इस फूलों को अर्पित करने से बचें. कहा जाता है की श्राद्ध के दौरान गुलाब का फूल चढ़ाना शुभ माना गया है.

Pitru Paksh में पूर्वजों का सपने में आने के पीछे का राज कर देगा भावुक

अगर श्राद्धपक्ष (Pitru Paksh )  में आपको आपके पूर्वज सपने में ऐसी अवस्था में नज़र आते हैं जिसमें वे हमें बिना कपड़ों के दिखाई दे रहे हैं या फिर उनके पैरों में जूते-चप्‍पल नहीं हैं या फिर वह भूखे हैं तो य‍ह इस बात का संकेत होता है कि वे हमसे कुछ मांग रहे हैं।