Parineeti-Raghav: मेहमानों की हुई फुल स्कैनिंग, 3 दिन तक कर्मचारी नज़रबंद, कड़े रूल्स के साथ शादी संपन्न
शादी में सिक्योरिटी के भी सख्त नियम बनाये गए थें . रिपोर्ट के मुताबिक, शादी में शामिल होने वाले सभी लोगों की पूरी स्कैनिंग की गयी थी, और किसी भी होटल के कर्मचारी को शादी के इन तीन दिनों के लिए परिसर छोड़ने की अनुमति नहीं दी गयी थी उसे तीन दिन वहीँ प्रॉपर्टी में ही रहने कहा गया था.