घोड़ी-बग्घी भूल ढोल-नगाड़े के साथ शाही नाव पर निकली Raghav Chadha की बारात, वायरल वीडियो

Parineeti Chopra. Raghav Chadha, Udaipur, Leela Palace

Parineeti Chopra और Raghav Chadha आज आखिरकार सात फेरे लेकर सात जन्मों के लिए एक-दूजे के होने जा रहे हैं. आज के दिन जोड़ा अपने परिजनों और करीबियों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधेगा, और इस भव्य शादी का साक्षी उदयपुर का होटल लीला एंड ताज पैलेस बनेगा. राघव चड्ढा, परिणीति चोपड़ा को अपनी दुल्हनिया बनाने निकल चुके हैं. ढोल-नगाड़े के बीच नाव पर बारात निकली है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राघव की सेहराबंदी 1 बजे हुई जबकि ठीक उसी समय परिणीति की चुड़ा समारोह भी हो रही थी. और ये दोनों कार्यक्रम लीला पैलेस में ही हुई. आपको बता दें की फेरे का समय 4  बजे तय हुआ है और शाम 6 बजे विदाई होगी वहीँ ये भी बता दूँ की आज रात 8 बजे ही ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी रखी गयी है.

कड़ी सुरक्षा के बीच राघव अपनी दुल्हन के साथ फेरे लेने बारातियों के साथ नाव पर निकल चुके हैं वहीँ परिणीति सज-धजकर राघव के इंतजार में पलकें बिछाए बैठी हैं. एक तरफ बाजे गाजे के साथ राघव वेन्यू की तरफ बढ़ रहे हैं तो वहीँ दूसरी तरफ उदयपुर में दूल्हा दुल्हन के बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं .

Parineeti Chopra Raghav Chaddha

2:30 बजे राघव चड्ढा बरात लेकर परिणीति के पास पहुंचेंगे, 3:30 बजे जयमाला की जानकारी मिली है. बता दें राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की संगीत सेरेमनी कल की रात यानी २२ सितम्बर शनिवार देर रात पूरी हुई. और इनकी तस्वीरों को देखने के लिए फैंस,बेताब हैं. इसी कड़ी में संगीत की कुछ तस्वीरें वायरल हो गई हैं. इसमें परी जहां सिल्वर कलर के लहंगे में बेहद हसीन नजर आ रही हैं. तो वहीं, ऑल ब्लैक अटायर में राघव चड्ढा का अंदाज भी देखते ही बन रहा है.

कपल की संगीत सेरेमनी में  एक वीडियो काफी पसंद किया गया है. राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की संगीत से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस क्लिप में पंजाब के सीएम भगवंत मान दिल खोलकर थिरकते नजर आ रहे हैं. साथ ही मशहूर पंजाबी सिंगर हंस राज को अपने सुरों से समा बांधते देखा जा रहा है.

झील के बिलकुल बीच से निकलेगी Raghav Chadha की बारात और इस शादी में कपल के परिवार और करीबी दोस्त शामिल हैं सिर्फ. परिणीति और राघव ने अपनी शादी के लिए जिस आलीशान महल को फाइनल किया है वो बेहद ही शानदार है. झील के बीचों बीच बने इस होटेल में लग्जरी बोट के जरिए मेहमान पहुँच रहे हैं.