Team Pakistan को वर्ल्ड कप 2023 के लिए अभी भी भारतीय वीजा का इंतज़ार

Team Pakistan Cricket

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Team Pakistan) को अपनी प्री-वर्ल्ड कप टीम-बॉन्डिंग के लिए दुबई की यात्रा रद्द करनी पड़ी क्यूंकि उसे अभी तक वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत का वीजा नहीं मिला है। पाकिस्तान टीम के सभी खिलाड़ी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कुछ दिन एक साथ बिताने वाले थे और फिर उन्हें हैदराबाद (भारत) जाना था जहाँ 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप से पहले एक अभ्यास मैच खेलना था। पाकिस्तान का अगला अभ्यास मैच भी हैदराबाद में 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ है।

वीजा मिलने में देरी के कारण, पाकिस्तानी टीम अब अगले बुधवार (27 सितम्बर) की सुबह लाहौर से दुबई के लिए प्रस्थान करेगी और फिर वहां से हैदराबाद के लिए रवाना होगी।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार विश्व कप 2023 के लिए भारत जाने वाली नौ टीमों में से पाकिस्तान ही एकमात्र टीम है जिसे अभी भी वीजा का इंतजार है। भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक रिश्ते के खटास के कारण दोनों देशों में जाने के लिए वीज़ा मिलने में थोड़ी देरी और परेशानी होती है।

टीम पाकिस्तान (Team Pakistan) आखिरी बार 2012-13 में वनडे और टी20आई श्रृंखला के लिए भारत आई थी और उसके बाद दोनों देशों में कोई भी द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं हुई है। दोनों देश 2013 के बाद से केवल आईसीसी और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) टूर्नामेंट्स में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं।

नवंबर 2008 के मुंबई हमलों के बाद से दोनों देशों के बीच संबंधों में लगातार गिरावट के बीच 2012-13 में यह विशेष यात्रा एक अपवाद थी। पिछले एक दशक में पाकिस्तान ने केवल एक बार भारत का दौरा किया है, जो मार्च 2016 में टी20 विश्व कप के लिए था।

पाकिस्तान की वर्ल्ड कप 2023 टीम में केवल दो खिलाड़ियों को भारत में क्रिकेट खेलने का अनुभव है। मोहम्मद नवाज 2016 में पाकिस्तान की टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा थे और आगा सलमान ने चैंपियंस लीग टी20 में लाहौर लायंस का प्रतिनिधित्व किया था।

वनडे विश्व कप 2023 के Team Pakistan: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर

ट्रैवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), जमान खान, अबरार अहमद