Parineeti-Raghav: मेहमानों की हुई फुल स्कैनिंग, 3 दिन तक कर्मचारी नज़रबंद, कड़े रूल्स के साथ शादी संपन्न

शादी में सिक्योरिटी के भी सख्त नियम बनाये गए थें . रिपोर्ट के मुताबिक, शादी में शामिल होने वाले सभी लोगों की पूरी स्कैनिंग की गयी थी, और किसी भी होटल के कर्मचारी को शादी के इन तीन दिनों के लिए परिसर छोड़ने की अनुमति नहीं दी गयी थी उसे तीन दिन वहीँ प्रॉपर्टी में ही रहने कहा गया था.

घोड़ी-बग्घी भूल ढोल-नगाड़े के साथ शाही नाव पर निकली Raghav Chadha की बारात, वायरल वीडियो

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राघव की सेहराबंदी 1 बजे हुई जबकि ठीक उसी समय परिणीति की चुड़ा समारोह भी हो रही थी. और ये दोनों कार्यक्रम लीला पैलेस में ही हुई. आपको बता दें की फेरे का समय 4  बजे तय हुआ है और शाम 6 बजे विदाई होगी वहीँ ये भी बता दूँ की आज रात 8 बजे ही ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी रखी गयी है.

Parineeti Chopra-Raghav Chadha की शादी में आये मेहमानों के मोबाइल के साथ छेड़खानी

इस शादी में शामिल होने आये सभी दोस्तों और रिश्तेदारों के कैमरा पर स्टीकर लगा दिए जायेंगे ताकि कोई भी फोटो न ले पाए. गौरतलब है की शादी के कोई भी फोटो बिलकुल भी लीक न हो इसलिए ये कदम उठाये गए हैं. 

Raghav Chadha Outfit: डिजाइनर Pawan Sachdeva ने दूल्हे के परिधानों का किया खुलासा

डिजाइनर पवन सचदेवा ने बताया कि राघव चड्ढा 9 साल की उम्र से ही उनके डिजाइन किए गए आउटफिट्स पहन रहे हैं. शादी के सभी फंक्शन्स के लिए भी उन्होंने ने उनके कपड़े तैयार किए हैं.

दुल्हन Parineeti Chopra को लेने दूल्हा Raghav Chadha आएंगे नाव पर, जानें सभी डिटेल्स

दूल्हा Raghav Chadha दुल्हन परिणीति को Parineeti Chopra अपनी दुल्हनिया को लेने विश्व प्रसिद्ध होटल लेक पैलेस से होटल लीला तक पीछोला झील में नाव में बारात को लेकर अपनी दुल्हनिया के साथ परिणय बन्धन में बंधने के लिए जाएंगे.