तगड़े हेल्थ फीचर्स के साथ Samsung Galaxy Watch 6 सीरीज लॉन्च, यहां देखें कीमत

Samsung Galaxy Watch 6 Series

Samsung कंपनी ने बुधवार को अपने unpacked 2023 इवेंट के दौरान कई बड़े प्रोडक्ट को लॉन्च किया. जहां कंपनी ने इस इवेंट में Galaxy Z Fold 5 के साथ Samsung Galaxy Z Flip 5 स्मार्टफोन लॉन्च किया. तो वहीं इस इवेंट में कंपनी ने Samsung Galaxy Watch 6 Series को भी पेश किया. Galaxy Watch 6 Series में कंपनी ने Samsung Galaxy Watch 6 और इसके प्रीमियम वर्जन Galaxy Watch 6 Classic को लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि न्यू Galaxy Watch 6 Series में हेल्थ संबंधित फीचर्स और परफोर्मेंस पर फोकस किया गया है. इसमें कंपनी ने आपको स्लीक डिजाइन के साथ लार्ड एंड वाइब्रेंट डिस्प्ले सेटअप ऑफर किया है. हम यहां आपको इसकी कीमत और इसके फीचर्स बताने जा रहें है…

Samsung Galaxy Watch 6 Series कीमत

Samsung Galaxy Watch 6 Classic एक प्रीमियम स्मार्टवॉच है और इसे कंपनी ने दो मॉडल्स में पेश किया है. इस डिवाइस को दो स्क्रीन साइज में पेश किया गया है. इसमें आपको 43mm और 47mm के दो डिस्प्ले मॉडल मिल जाएंगे. दोनों ही मॉडल में Bluetooth और LTE कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिलता है. Galaxy Watch 6 Classic 43mm ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ऑप्शन के कीमत की शुरुआत 399 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 32,700 भारतीय रुपये तय की गई है. वहीं इसके दूसरे वैरिएंट जिसमें 47mm ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का ऑप्सन मिलता है, की कीमत 429 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 35,200 भारतीय रुपये तय की गई है.

Galaxy Watch 6 की कीमत

Galaxy Watch 6 छोटा वर्जन है. इसे 40mm और 44mm डायल ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. इसके 40mm Bluetooth वेरिएंट की कीमत 299 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 24,500 भारतीय रुपये तय की गई है. वहीं, इसके 44mm वेरिएंट की शुरुआती कीमत 329 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 27,000 भारतीय रुपये तय है. Galaxy Watch 6 में आपको तीन कलर वेरिएंट मिल जाते है. जिसमें आपको Graphite, Silver और गोल्ड ऑप्सन ऑफर किया जा रहा है.

Galaxy Watch 6 series के फीचर्स

Samsung Galaxy Watch 6 Series स्मार्टवॉच में आपको नए हेल्थ और फिटनेस फोकस फीचर्स देखने को मिलते हैं. ये सभी फीचर्स ढेरों सेंसर के साथ आते हैं, जिसमें सैमसंग बायो एक्टिव सेंसर, टेम्प्रेचर सेंसर, बैरोमीटर, गियरो सेंसर, लाइट सेंसर और 3D Hall सेंसर मौजूद हैं. इसके साथ इसमें आपको एक नया बॉडी कॉम्पोजिशन फीचर है मिल रहा है, जो फिजिकल मेजरमेंट के काम आता है. इसमें आपको नया Personalised Heart Rate Zone फीचर भी दिया जा रहा है.

Galaxy Watch 6 series में स्पेसिफिकेशन

वहीं Samsung Galaxy Watch 6 में स्क्रीन की बात करें तो इसमें आपको 432×432 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 40mm में 1.3 inch का Super AMOLED स्क्रीन ऑफर किया जा रहा है. वहीं Galaxy Watch 6 Classic में आपको 432×432 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 43mm डायल में 1.3 inch की स्क्रीन और 480×480 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 47mm डायल में 1.5 inch की Super AMOLED स्क्रीन देखने को मिल रही है. Samsung Galaxy Watch 6 में कंपनी ने Samsung Exynos W930 dual-core का चिपसेट इस्तेमाल किया है, जो 2GB RAM और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. वहीं यदि बैटरी बैकअप की बात करें तो कंपनी का दावा है की ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ यह 30 घंटे का बैकअप दे सकती है.