boAt कंपनी की नई Storm Plus Smartwatch लॉन्च, तगड़ी बैटरी के साथ मिल रहें कई फीचर्स

boAt Storm Plus

boAt Storm Plus: भारतीय वियरेबल्स ब्रांड boAt ने अपनी नई स्मार्टवॉच boAt Storm Plus को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को बजट सेगमेंट मार्केट में पेश किया है. इस नई स्मार्टवॉच में आपको स्क्वायर डायल के साथ कई दमदार फीचर्स देखने को मिलने वाले है.

इसमें आपको सिलिकॉन, लेदर और मेटल स्ट्रैप का ऑप्सन दिया जा रहा है. यह स्मार्टवॉच 100 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉचफेस और ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट के आ रही है. और इस वॉच में आपको कई हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स के साथ वाटर और डस्ट में IP68 रेटिंग मिल रही है. यहां हम आपको इसकी कीमत और इसके फीचर्स के विषय में बताने वाले है…

boAt Storm Plus Smartwatch की कीमत

boAt कंपनी ने अपनी यह स्मार्टवॉच बजट सेगमेंट के साथ ला रही है. इस वॉच को कंपनी ने ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Flipkart पर 2,299 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है. यह स्मार्टवॉच आपको 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे से कंपनी की वेबसाइट के साथ-साथ फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो रही है.

इस वॉच में आपको सिलिकॉन स्ट्रैप वेरिएंट में जेट ब्लैक, गनमेटल ग्रे, रोज पिंक और ऑलिव ग्रीन कलर ऑप्सन मिल रहा है. वहीं इसके मेटैलिक स्ट्रैप वेरिएंट में मेटैलिक सिल्वर और ब्लैक कलर ऑप्सन मिल रहा है. और लेदर स्ट्रैप वेरिएंट में ब्राउन लेदर कलर ऑप्सन देखने को मिलने वाला है.

boAt Storm Plus स्मार्टवॉच के फीचर्स

boAt Storm Plus स्मार्टवॉच में आपको 368×448 पिक्सेल रिजॉल्यूशन के साथ 1.78 inch का ऑलवेज-ऑन सपोर्ट वाला डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले 700 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आता है. यह वॉच स्क्वायर शेप डायल के साथ आती है इसमें आपको 100 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉचफेस कंपनी द्वारा ऑफर किया जा रहा है.

यह वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए हाई क्वालिटी वाला माइक मिल जाता है. इस वॉच में आपको क्विक डायल पैड मिलता है. इसमें 10 कॉन्टैक्ट तक सेव किए जा सकते हैं.

boAt Storm Plus स्मार्टवॉच में हेल्थ फीचर्स

वहीं इस वॉच में हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स जैसे हार्ट रेट सेंसर, SpO2 सेंसर और पीरियड ट्रैकर मिल रहा है. इसके अलावा, इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपर्ट और वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग भी मिलती है. पावार के लिए कंपनी इस स्मार्टवॉच में आपको 240mAh की बैटरी ऑफर कर रही है.

कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज करने पर 7 दिनों तक चल सकती है. इस वॉच में म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल और फाइंड माय फोन जैसे फीचर्स भी मिल रहें हैं.