Reliance कंपनी जल्द अपना 46वां Annual General Meeting का आयोजन करने जा रही है. कंपनी द्वारा यह मीटिंग 28 अगस्त 2023 की जाएगी. इस दौरान कंपनी के चेयरमैन अपने इस खास मौके पर कई बड़े ऐलान कर सकते है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है इस इवेंट में वें भविष्य में आने वाले JioPhone 5G और Jio 5G plans से भी पर्दा उठा सकते हैं. हालांकि कंपनी के इस स्मार्टफोन के विषय में पहले भी कई खबरें आ चुकी है. लेकिन कंपनी ने अभी इसके फीचर्स और कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है.
JioPhone 5G की कीमत
मीडिया लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस स्मार्टफोन को ऑफॉर्डबल प्राइस रेंज के साथ मार्केट में पेश कर रही है. हालांकि अभी तक अंबानी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है और ना ही इसके प्राइस सेगमेंट के बारे में जिक्र किया है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया है कि यह फोन 8-10 हजार रुपये के बीच दस्तक दे सकता है. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है की यह स्मार्टफोन 15 हजार रुपये से कम कीमत में पेश होगा. आपको बता दें इस प्राइज रेंज में भारत में कई कंपनियों के स्मार्टफोन उपलब्ध है.
JioPhone 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन
JioPhone 5G स्मार्टफोन में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 inch का HD+ LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है. जैसा का कंपनी ने पहले ही कंफर्म कर दिया था कि Qualcomm के साथ उनकी पार्टरनशिप हो चुकी है. ऐसे में उम्मीद है कि जियो के इस अपकमिंग फोन में Snapdragon 480+ चिपसेट प्रोसेसर का सपोर्ट मिले. यह फोन Android 13 OS पर काम कर सकता है. वहीं अगर इस स्मार्टफोन में कैमरे की बात करें तो इसमें आपको LED फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है. जिसमें आपको 13MP का मुख्य कैमरे के साथ एक सेकंडरी कैमरा देखने को मिल सकता है. वहीं इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए आपको 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. पावार के लिए कंपनी इस स्मार्टफोन में आपको 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दे सकती है. इसमें आपको इसमें 4GB का रैम ऑफर किया जा सकता है.