Vivo Y27 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 50MP कैमरे के साथ मिल रहें कई तगड़े फीचर्स

Vivo कंपनी ने अपने 5G स्मार्टफोन रेंज का विस्तार करते हुए अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नए फोन को डिटेल स्पेसिफिकेशन के साथ कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Vivo Y27 5G नाम से मार्केट में पेश किया है। कंपनी ने इस फोन में वॉटर-ड्रॉप नॉच है जिसमें सेल्फी कैमरा लगा है।

सेल्फी के लिए, फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके साथ इस स्मार्टफोन में आपको 4GB/6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्सन मिल रहा है। इसके साथ यह स्मार्टफोन 6GB का वर्चुअल रैम सपोर्ट भी ऑफर कर रहा है। हम यहां आपको इस स्मार्टफोन की खासियत और इसकी कीमत के विषय में बताने वाले है।

Vivo Y27 5G की कीमत

Vivo Y27 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने दो कलर ऑप्सन के साथ अपनी ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। इसमें आपको मिस्टिक ब्लैक और सैटिन पर्पल कलर ऑप्सन मिल रहा है। कंपनी ने फिलहाल अभी इसके कीमत का खुलासा नहीं किया है।

इसके साथ कंपनी ने अभी इसके स्पेसिफिक और उपलब्धता के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन एक हालिया रिपोर्ट से पता चला है कि Vivo इस महीने के अंत में भारत में Vivo Y27 5G मॉडल पेश करेगी।

Vivo Y27 5G के स्पेसिफिकेशन

Vivo Y27 5G स्मार्टफोन में आपको 2388×1080 पिक्सेल रिजॉल्यूशन के साथ 6.64 inch का Full HD+ डिस्प्ले मिल रहा है। यह स्मार्टफोन 4GB/6GB रैम वेरिएंट के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्सन में आने वाला है। इसके साथ इस फोन में आपको 6GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिल जाता है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट प्रोसेसर के सपोर्ट पर काम करता है। यह फोन फनटच OS 13 पर बेस्ड एंड्रॉयड 13 पर काम करता है।

Vivo Y27 5G का कैमरा

वहीं इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसके रियर पैनल में आपको LED फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। जिसमें आपको 50MP का मेन कैमरा के 2MP का सेकेंडरी लेंस कैमरा मिलने वाला है। वहीं इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए आपको 8MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है। कंपनी पावार के लिए इस स्मार्टफोन में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी ऑफर कर रही है।

कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में आपको डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, 5G, Wi-Fi 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वी5.1, GPS, एफएम रेडियो, ओटीजी सपोर्ट, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिल रहे है।