चाइना की दिग्गज़ टेक कंपनी Realme अगस्त महीने में अपने दो नए 5G स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च काने जा रही है. कंपनी इन स्मार्टफोन्स को Realme 11 5G और Realme 11X 5G नाम के साथ भारतीय मार्केट में पेश करने वाली है. मीडिया द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी Realme 11X 5G बेस वेरिएंट को कम कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है.
कंपनी ने हैंडसेट के डिजाइन और कलर वेरिएंट को टीज किया है. कंपनी ने पुष्टि की है कि Realme 11 5G और Realme 11x 5G भारत में 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे IST पर लॉन्च होंगे. हम यहां आपको इसकी कीमत और इसके फीचर्स के विषय में बताने जा रहें है.
Realme 11 5G और Realme 11x 5G सेल डेट
Realme कंपनी अपने दोनों नए स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च कर रही है. इसी के साथ कंपनी ने Realme 11 5G और Realme 11x 5G के लिए प्री-ऑर्डर भी शुरू कर रही है. कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन्स को 23 अगस्त से 28 अगस्त तक प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया है. बेस वेरिएंट को प्री- ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को Realme buds वायरलेस 2 नियो मुफ्त मिलने की संभावना है. जबकि Realme 11x को प्री-ऑर्डर करने वाले लोगों को 599 रुपये की कीमत वाला Realme बड्स 2 मुफ्त मिलेगा.
Realme 11 5G के स्पेसिफिकेशन
Realme 11 5G स्मार्टफोन में आपको 120Hz रिफ्रेस रेट के साथ 6.72 inch का Full HD+ डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले 2400 x 1080 पिक्सेल रेज्योलूशन को सपोर्ट करता है. यह स्मार्टफोन Octa-Core MediaTek Dimensity 6100+ SoC चिपसेट प्रोसेसर के सपोर्ट पर काम करता है. कंपनी इस स्मार्टफोन को 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है.
वहीं कैमरे की बात करें तो इसमें आपको LED फ्लैश के साथ 108 MP का प्राइमरी रियर सेंसर के साथ 2MP का डेप्थ सेंसर मिल सकता है. वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो चैट के लिए आपको 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. पावार के लिए कंपनी इस स्मार्टफोन में 67W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दे रही है. यह स्मार्टफोन आपको दो कलर ऑप्सन ग्लोरी ब्लैक और ग्लोरी गोल्ड में उपलब्ध हो रहा है.
Realme 11x 5G के स्पेसिफिकेशन
Realme 11x 5G स्मार्टफोन में आपको कर्व डिज़ाइन के साथ 120Hz रिफ्रेस रेट के साथ 6.72 inch का Full HD+ डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले 2400 x 1080 पिक्सेल रेज्योलूशन को सपोर्ट करता है. यह स्मार्टफोन Octa-Core MediaTek Dimensity 6100+ SoC चिपसेट प्रोसेसर के सपोर्ट पर काम करता है. यह स्मार्टफोन 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होने की उम्मीद है.
वहीं कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 64MP प्राइमरी रियर सेंसर के साथ 2MP का डेप्थ सेंसर और फ्रंट में 8MP का सेल्फी सेंसर मिलने की उम्मीद है. पावार के लिए कंपनी इस स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ 5,000mAh बैटरी ऑफर कर रही है. यह स्मार्टफोन आपको तीन कलर ऑप्सन मिडनाइट ब्लैक और पर्पल डॉन कलर में मिलने वाला है.