Fire-Boltt Phoenix Amoled स्मार्टवॉच लॉन्च, कम कीमत में मिल रहा महंगी वॉच वाले फीचर्स

Fire-Boltt Phoenix Amoled

Fire-Boltt कंपनी ने भारतीय बियरेबल मार्केट में अपनी नई स्मार्टवॉच Fire-Boltt Phoenix Amoled को लॉन्च कर दिया है. कंपनी द्वारा लॉन्च इस स्मार्टवॉच में आपको ढेरों आकर्षक फीचर्स मिलने वाले है. कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में 110+ स्पोर्ट्स मोड, बिल्ट-इन गेम्स और एआई-वॉयस असिस्टेंट के लिए सपोर्ट दिया है. इस स्मार्टवॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ कई हेल्थ भी दीये जा रहें है. हम यहां आपको इसकी कीमत और इसके फीचर्स के विषय में बताने जा रहें है. तो चलिए शुरू करते है…

Fire-Boltt Phoenix Amoled की कीमत

Fire-Boltt कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच को मिड बजट स्मार्टवॉच के तौर पर पेश किया है. यह स्मार्टवॉच आपको कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट Fireboltt.com और Amazon पर खरीद के लिए उपलब्ध हो रही है. कंपनी द्वारा इस वॉच की शुरुआती कीमत 2,199 रुपये तय की गई है. कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को तीन कलर ऑप्सन ग्रे, गोल्ड और ब्लैक के साथ पेश किया है.

Fire-Boltt Phoenix Amoled के स्पेसिफिकेशन

Fire-Boltt Phoenix Amoled स्मार्टवॉच में आपको 700 निट्स ब्राइटनेस और 466 x 466 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है. इस स्मार्टवॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए इन-बिल्ट माइक और स्पीकर दीये जा रहें है. वहीं हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको स्लीप, SpO2, हार्ट रेट ट्रैकिंग और महिलाओं के स्वास्थ्य सम्बंधित स्वास्थ्य निगरानी करने की सुविधा भी दी गई है। इसमें आपको 110+ स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट, वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट और बिल्ट-इन गेम्स का ऑप्सन भी मिल रहा हैं. इस वॉच में आपको कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल सपोर्ट भी मिल रहा है, इसके साथ ही यह वॉच स्मार्ट नोटिफिकेशन और मौसम अपडेट को भी प्रदर्शित कर सकती है.