Realme 12 5G, 12+ 5G की कीमत लीक, जानिए स्पेसिफिकेशन

Realme 12 5G और Realme 12+ 5G भारत में 6 मार्च को लॉन्च होने जा रहे हैं. कंपनी इन दोनों फोन को पहले ही इंडोनेशिया में लॉन्च कर चुकी है. अब भारतीय बाजार में ये दोनों फोन लॉन्च को तैयार हैं, लेकिन लॉन्च से पहले ही इन दोनों फोन कीमत लीक हो गई है.

रिपोर्ट्स की मानें, तो Realme 12 5G के 8GB RAM, 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19 हजार रुपये से भी कम होने वाली है. फोन दो कलर ऑप्शन में आएगा जिसमें Twilight Purple और Woodland Green शामिल हैं.

तो वहीं Realme 12+ 5G के 8GB RAM, 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 22,999 हो सकती है. ये फोन Navigator Beige और Pioneer Green कलर में आने वाला है.

‘Realme 12+ 5G’ में 6.67 इंच का FHD+ Amoled डिसप्ले 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा. फोन का प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 लेंस है और OIS सपोर्ट भी है. साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस, और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी है. इसके अलावा, Realme 12 Pro+ 5G’ में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का AI कैमरा है.
अगर बैटरी के बारे में बात करें, तो इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल सकती है, जो कि 67W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

Android 14 आधारित Realme UI 5.0 पर यह फोन रन करेगा और फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा.