SA vs SL T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 के ग्रुप स्टेज का चौथा मैच श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच नसाऊ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली श्रीलंका का प्रदर्शन शर्मनाक रहा. साउथ अफ्रीकी गेंदबाजो के सामने श्रीलंका सिर्फ 77 रन पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया. आईए मैच पर नजर डालते हैं.
SA vs SL: एनरिक नॉर्किया के सामने श्रीलंका पस्त
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का श्रीलंका का फैसला एकदम गलत साबित हुआ. साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने श्रीलंका का कोई बल्लेबाज क्रीज पर टिकने की हिम्मत नहीं दिखा सके. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया (Anrich Nortje) ने श्रीलंका को सबसे ज्यादा चोट पहुँचाई. नॉर्किया ने 4 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट झटके. किसी भी साउथ अफ्रीकी गेंदबाज का टी 20 फॉर्मेट में ये श्रेष्ठ स्पेल है. नॉर्किया के अलावा केशव महाराज और कगिसो रबाडा ने 2-2 और बॉर्टमन ने एक विकेट चटकाए.
SA vs SL: 22 गेंद पहले जीती साउथ अफ्रीका
महज 78 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी साउथ अफ्रीका कभी मुश्किल में नहीं दिखी. 23 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद रन गति पर थोड़ा अंकुश लगा लेकिन लक्ष्य हासिल करने में कोई खास परेशानी नहीं आई. साउथ अफ्रीका ने 16.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया. डिकॉक ने 20, मार्कराम ने 12, ट्रिस्टन स्टब्स ने 13, क्लासेन ने नाबाद 19 और डेविड मिलर ने 6 रन बनाए. श्रीलंका के लिए कप्तान वानिंदु हसंरगा ने 2 जबकि थुसारा और शनाका ने 1-1 विकेट लिए. नॉर्किया प्लेयर ऑफ द मैच रहे. इस मैच के बाद एक बार फिर साबित हो गया है कि विश्व कप के लिए अमेरिका में मौजूद टीमों को वहां की पिच समझने में अभी भी समस्या आ रही है.
Read Also:- T20 World Cup 2024: डेविड वीज़े के कमाल से सुपर ओवर में नामीबिया ने ओमान को हराया