गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद हरभजन सिंह का ट्वीट वायरल, कहा- आपका एग्रेशन…

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 की समाप्ति के साथ ही राहुल द्रविड का बतौर हेड कोच कार्यकाल भी समाप्‍त हुआ. अब बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया कोच नियुक्त किया है. गौतम गंभीर भारत के 25वें मुख्य कोच बने हैं. कोच बनने के बाद गौतम गंभीर को दुनिया भर के कई क्रिकेटर्स ने बधाई दी. इनमें उनके साथी खिलाड़ी हरभजन सिंह का नाम भी शामिल है. हरभजन ने गंभीर को बधाई देते हुए ट्वीट में लिखा- “भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में नई पारी के लिए गौतम गंभीर को बधाई. मुझे यकीन है कि आपका अनुभव, ऊर्जा, जुनून, एग्रेशन और प्रतिभा टीम को अच्छे मार्ग पर ले जाएगी. मेरी तरफ से आपको ढेरों शुभकामनाएं. दोस्त.”

बता दें कि गंभीर जुलाई के अंत में शुरू होने वाले श्रीलंका दौरे से टीम इंडिया से जुड़ेंगे और उनका कार्यकाल वनडे विश्‍व कप 2027 तक रहेगा. इस दौरान भारतीय टीम आईसीसी के 5 इवेंट में हिस्‍सा लेगी. गंभीर के सामने अब पहली चुनौती चैंपियंस ट्रॉफी 2025 है. चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्‍तान करेगा. इस दौरान रोहित शर्मा ही भारतीय टीम के कप्‍तान होंगे.

बता दें कि गंभीर इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 शतक भी लगा चुके हैं और क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में 10 हजार से भी ज्यादा रन बना चुके हैं. इतना ही नहीं उन्होंने टी20 विश्व कप 2007 में अर्धशतक जड़ा था. वहीं वनडे विश्व कप 2011 के फाइनल में उन्होंने 97 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. फाइनल मुकाबले में उनका यह योगदान आज भी याद किया जाता है.