Team India Squad for Sri Lanka Tour Announced: श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा 18 जुलाई की शाम को कर दी गई. टी 20 और वनडे फॉर्मेट के लिए 15-15 सदस्यों की टीम घोषित की गई है. टी 20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है. वहीं वनडे सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली खेलेंगे. श्रेयस अय्यर की इस फॉर्मेट में वापसी हुई है. वनडे और टी 20 दोनों ही फॉर्मेट में शुभमन गिल को उपकप्तानी सौंपी गई है.
जिंबाब्वे दौरे पर गए ध्रुव जुरेल, तुषार देशपांडे, अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ को ड्रॉप कर दिया गया है. रवींद्र जडेजा को भी वनडे टीम में जगह नहीं दी गई है. केएल राहुल को वनडे में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में चुना गया है. हर्षित राणा और रियान पराग को पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है. रियान पराग दोनों ही टीमों में शामिल हैं. 9 ऐसे खिलाड़ी हैं जो वनडे और टी 20 दोनों ही फॉर्मेट में शामिल हैं. टी 20 और वनडे फॉर्मेट की टीम पर एक नजर डालते हैं…
टी 20 फॉर्मेट के लिए इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज
वनडे फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा
यह भी पढ़ें- Paris Olympic 2024: अमेरिका के इस एथलिट के नाम है ओलंपिक में सर्वाधिक मेडल जीतने का विश्व रिकॉर्ड