VIDEO: गौतम गंभीर को बल्लेबाजी करते हुए तो बहुत बार देखा होगा, लेकिन क्या आपको याद है उनकी गेंदबाजी

अपने वक्त के धाकड़ बल्लेबाज गौतम गंभीर इन दिनों टीम इंडिया के हेड कोच हैं. अपने क्रिकेटिंग करियर के दौरान उन्होंने कई बार यादगार पारियां खेली हैं. गंभीर एक नहीं दो बार वर्ल्ड कप फाइनल के टॉप स्कोरर रहे हैं. पहली बार उन्होंने यह कमाल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में किया और फिर दूसरी बार साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में. लेकिन क्या आपको कोई ऐसा मैच याद है, जिसमें गंभीर ने गेंदबाजी की हो.

जी हां, गंभीर ने क्रिकेटिंग करियर में बल्लेबाजी के अलावा, गेंदबाजी भी की है. हालांकि, उन्हें कभी विकेट नहीं मिला. गौतम गंभीर को गेंदबाजी का पहला मौका साल 2006 में कप्तान राहुल द्रविड़ ने दिया था. ये मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच फरीदाबाद में खेला गया था. भारत ने इस मुकाबले में इंग्लैंड को 49.5 ओवर में 226 रन पर ऑलआउट कर दिया था.

इस मैच में कप्तान राहुल द्रविड़ ने 7 गेंदबाजों को आजमाया था. इनमें एक गौतम गंभीर भी थे. गंभीर ने इस मैच में एक ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 13 रन दिए थे. इस वीडियो में केविन पीटरसन, गंभीर की गेंदों पर चौके लगाते दिखेंगे.

6 साल बाद फिर दिखाई गेंदबाजी

वहीं 6 साल बाद यानी दूसरी बार गंभीर को गेंदबाजी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दिया था. एक बार फिर मुकाबला भारत और इंग्लैंड का था, जो इस बार नागपुर में खेला गया. गंभीर ने इस मैच में दो ओवर की गेंदबाजी की और 4 रन दिए.

गंभीर का क्रिकेटिंग करियर

भारतीय टीम के मौजूदा कोच गौतम गंभीर ने कुल 242 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 147 वनडे, 37 टी20 और 58 टेस्ट मैच. गंभीर ने टेस्ट मैचों में 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए. वनडे में उनके नाम 39.68 की औसत से 5238 रन बनाए हैं. इसी तरह गंभीर ने 37 टी20 मैच में 27.41 की औसत से 932 रन बनाए हैं. गंभीर ने अपने 13 साल के इंटरनेशनल करियर में वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में बॉलिंग भी की है.