वाशिंगटन की ‘सुंदर’ गेंदबाजी ने कीवी बल्लेबाजों को दिखाया दिन में तारे, 7 विकेट चटकाते हुए 5 बल्लेबाजों को किया क्लीन बोल्ड

लगभग तीन साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले वाशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैंच में घातक गेंदबाजी करते हुए कीवी बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखा दिए. सुंदर की बेहतरीन स्पिन को पढ़ पाना किसी भी कीवी बल्लेबाज के लिए मुश्किल रहा और एक के बाद एक करके सात बल्लेबाज सुंदर का शिकार बने.

सुंदर ने किया कीवी बल्लेबाजों का शिकार

एक लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले सुंदर ने रचिन रविंद्र को अपना पहला शिकार बनाया और इसी के साथ ही टेस्ट में अपना पहला विकेट भी हासिल किया. ऑफ स्पिन गेंद पर सुंदर ने रचिन को 65 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद डेरिल मिचेल को अपना दूसरा शिकार बनाया.

पांच बल्लेबाजों को किया क्लीन बोल्ड

वाशिंगटन सुंदर ने अपने सात विकेट में पांच बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया. इनमें से एक खिलाड़ी को LBW किया और एक बल्लेबाज कैच आउट हुआ. बाकी के पांच बल्लेबाज सुंदर की टर्न होती गेंद को पढ़ नहीं सके और क्लीन बोल्ड हो गए. इस शानदार गेंदबाजी के दौरान सुंदर ने सिर्फ 59 रन दिए. इसी के साथ सुंदर ने साल 2017 में अश्विन के बेस्ट प्रदर्शन की बराबरी की. कीृवी बल्लेबाज सिर्फ 259 रन ही बना पाए.

भारत का स्कोर

वहीं पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए थे. पहला विकेट कप्तान रोहित शर्मा का गिरा, टिम साउदी ने उन्हें शून्य के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया. यशस्वी जायसवाल (6 रन) और शुभमन गिल (10 रन) नाबाद लौटे.