Virat Kohli ने Sachin Tendulkar को पछाड़ा, भारत के लिए 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में 76वां शतक लगाया

पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली ने अपना 29वां टेस्ट शतक लगाया और आपने नाम एक और बैटिंग का रिकॉर्ड दर्ज़ कराया। जब शैनन गेब्रियल की गेंद पर कोहली ने चौका लगाकर सौ का आंकड़ा पार किया तो वो अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ियों की सूची में महान भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए।

तेंदुलकर ने अपने पहले 500 अंतराष्ट्रीय मैच में 75 शतक लगाए थे और कोहली के नाम अब 76 सैकड़े हैं। भूतपूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं और उनके नाम अंतराष्ट्रीय मैच में 68 शतक हैं। जैक्स कैलिस ने अपने पहले 500 अंतराष्ट्रीय मैच में 60 शतक लगाए थे।

यह टेस्ट कोहली का 111वा था और 2018 के बाद से विदेश में कोहली का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक था। विदेशी टेस्ट में उनका आखिरी शतक दिसंबर 2018 में आया था जब भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर था।

विदेशी ज़मीन पर टेस्ट शतक जमाने के मामले में कोहली अब तेंदुलकर से सिर्फ एक अंक से पीछे हैं। कोहली का पोर्ट ऑफ स्पेन में शतक उनका अंतराष्ट्रीय दौरे पर 28वा है जबकि तेंदुलकर ने भारत के बाहर 29 बार सौ का स्कोर पार किया है।

अपने 111वे टेस्ट के साथ, कोहली क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में संयुक्त प्रदर्शन की सूची में 10वें स्थान पर आ गए, जिसमें सचिन तेंदुलकर 664 के साथ शीर्ष पर हैं।

गुरुवार को जब भारत ने 2 विकेट पर 153 रन बनाए थे, तब कोहली बल्लेबाजी करने के लिए आए थे और स्टंप्स तक अपने शतक के 13 रन तक आ गए थे। पहले दिन भारत दोपहर के कठिन सत्र से उबरकर वेस्ट इंडीज के खिलाफ 288-4 पर पहुंच गया था।

कोहली ने बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन (1-55) के खिलाफ चौका लगाकर अपना 30वां टेस्ट 50 रन पूरा किया था।