Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम सुर्खियों में हैं. बाबर आजम लंका प्रीमियर लीग में कोलंबो स्ट्राइकर की तरफ से खेल रहे हैं. 7 अगस्त को कोलंबो स्ट्राइकर्स का मैच गाले ग्लेडिएटर्स के साथ खेला गया. इस मैच में बाबर आजम ने शतकीय पारी खेल कोलंबो स्ट्राइकर्स के जीत दिलाई. बाबर (Babar Azam) ने 59 गेंदों पर 5 छक्के और 8 चौके लगाते हुए 104 रन बनाए. टी 20 क्रिकेट का ये उनका 10 वां शतक था और वे गेल के बाद टी 20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस शतक के बाद पाकिस्तानी कप्तान की चर्चा तो हो ही रही थी. पाकिस्तान के बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) ने उनपर एक बयान दे कर उन्हें और सुर्खियों में ला दिया.
क्या कहा रमीज राजा ने?
रमीज राजा (Ramiz Raja) लंका प्रीमियर लीग में कमेंट्री कर रहे हैं. बाबर आजम (Babar Azam) ने अपनी पारी के दौरान जब अर्धशतक लगाया तो उस वक्त कमेंट्री पर रमीज राजा ही थे. बाबर की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘क्वालिटी, क्लास और धैर्य के साथ आया अर्धशतक, ये आपका वो बल्लेबाज है जो किसी भी स्थिति में खेल सकता है और लंबी पारी खेल सकता है.’ रमीज राजा के इतना कहने के बाद दूसरे कमेंटेटर ने कहा, आप कुछ और कहना चाहते हैं. इस पर राजा ने कहा, ‘हां मैं इससे प्यार करता हूँ और इससे शादी करना चाहता हूँ.’ रमीज राजा का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
HE REALLY SAID THAT😭 pic.twitter.com/BfFXicISpa
— faamia (@papukashmiri1) August 7, 2023
बाबर आजम के लिए प्यार अभी भी जिंदा है
रमीज राजा (Ramiz Raja) जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष थे तब वे हर मुश्किल परिस्थिति में बाबर आजम (Babar Azam) के साथ खड़े दिखाई देते थे. बाबर की कप्तानी की जब भी आलोचना होती थी तो वे आलोचकों का जोरदार विरोध करते हुए बाबर का बचाव किया करते थे. जब दुनिया में श्रेष्ठ बल्लेबाजों की बात चलती है तो वे बाबर आजम का ही नाम लेते थे. बाबर के लिए रमीज का प्यार अभी भी खत्म नहीं हुआ बल्कि शायद और बढ़ गया है.
गाना गाते दिखे
कुछ दिनो पूर्व भारत में एक गाना काफी लोकप्रिय हुआ था. गाना था..मानिके मागे हिते. इस गाने को गाया था योहानी ने. योहानी श्रीलंका की ही हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रमीज राजा योहानी के साथ उनका लोकप्रिय गीत मानिके मागे हिते गाते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma ने एशिया कप से पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ों पर कही बड़ी बात