WI vs IND: भारत ने वेस्टइंडीज को चौथे टी 20 मैच में 9 विकेट से हराकर सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है. जीत के लिए मिले 179 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 17 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. टीम इंडिया की जीत में सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल (Shubman Gill) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का अहम योगदान रहा.
इन दोनों बल्लेबाजों के तूफान में वेस्टइंडीज की गेंदबाजी पत्तों की तरह बिखर गई. गिल और जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 15.3 ओवर में 165 रन की साझेदारी कर भारत की जीत पर मुहर लगा दी. शुभमन गिल 47 गेंदों पर 5 छक्के और 3 चौके की मदद से 77 रन बनाकर आउट हुए. यशस्वी जायसवाल 51 गेंदों में 3 छक्के और 11 चौके की मदद से 84 रन बनाकर नाबाद रहे. तिलक वर्मा भी 7 रन पर नाबाद रहे.
शिमरोन हेटमायर की पारी बेकार
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिमरोन हेटमायर के 39 गेंदों पर 61 और शे होप के 29 गेंदों पर बनाए 45 रन की मदद से 8 विकेट पर 178 रन बनाए थे. भारत की तरफ से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट लिए और सबसे सफल गेंदबाज रहे. कुलदीप यादव को 2 जबकि अक्षर पटेल, चहल और मुकेश कुमार को 1-1 विकेट मिले.
WI vs IND: 13 तारीख को होगा फाइनल
5 मैचों की टी 20 सीरीज में पहले दो मुकाबले वेस्टइंडीज ने जीते और सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई. उस समय ये लग रहा था कि भारतीय टीम ये सीरीज हार जाएगी लेकिन तीसरे और चौथे टी 20 में टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए धमाकेदार जीत दर्ज की और सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया. 13 तारीख को सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. मैच को जीतने वाला सीरीज का विजेता होगा.
Read also:- क्या यह Team India घर पर विश्व कप 2023 जीत पायेगी?