Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को चौथे टी 20 मुकाबले में एकतरफा शिकस्त दी. अब तक टी 20 सीरीज में भारत को शिकस्त देती दिख रही वेस्टइंडीज इस मुकाबले में पूरी तरह धाराशाई नजर आई और उसे 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. भारत ने ये मैच जीत कर सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया.
टीम इंडिया की इस जीत में अपने टी 20 करियर का सिर्फ दूसरा मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बड़ी भूमिका निभाई. जायसवाल ने अपनी विस्फोटक अर्धशतकीय पारी में ऐसे ऐसे शॉट खेले जिसे देखकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे. ऐसे ही एक शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रिवर्स स्विप में जड़ा दनदनाता छ्क्का
अपने डेब्यू टेस्ट मैच में सिर्फ 1 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) जब इस मैच में बल्लेबाजी के लिए उतरे तो पहली ही गेंद से अटैक की मुद्रा में दिखे. जो भी गेंदबाज उनके सामने आया सबकी जमकर कुटाई हुई. इस दौरान पारी के 12 वें ओवर की आखिरी गेंद पर अकिल हुसैन को उन्होंने रिवर्स स्विप खेलते हुए छक्का लगाया. इस शॉट को उन्होंने इतनी खुबसूरती से खेला कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
"ʙᴀᴛᴛɪɴɢ, ᴛᴜ ʙᴀʜᴏᴛ ᴄʜᴀɴɢᴇ ʜᴏɢᴀʏɪ ʜᴀɪ."#WIvIND #INDvWIAdFreeonFanCode pic.twitter.com/FWm8rjacYN
— FanCode (@FanCode) August 12, 2023
जड़ा तूफानी अर्धशतक
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को अपने डेब्यू टी 20 मैच में 1 रन पर आउट होने के बाद आलोचन का शिकार होना पड़ा था. इस मैच में उन्होंने आलोचकों को करारा जवाब दिया. जायसवाल ने 51 गेंदों पर 11 चौके और 3 छक्के लगाते हुए नाबाद 84 रनों की पारी खेली और सीरीज को 2-2 से बराबर करने में बड़ी भूमिका निभाई. इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
मैच पर एक नजर
चौथे टी 20 पर नजर डालें तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे. शिमरोन हेटमायर ने 61 जबकि शे होप ने 45 रन की पारी खेली. 179 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 17 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के नाबाद 84 रनों के अलावा शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भी 77 रनों की पारी खेली. इन दोनों के बीच 15.3 ओवरों में 165 रनों की साझेदारी हुई जिसने धमाकेदार जीत की बुनियाद रखी.
Read also:- बाबर आजम ने LPL स्पांसर लोगो नहीं लगाया, श्रीलंका टी20 में सट्टेबाजी का खतरा