CPL 2023: टी 20 क्रिकेट लीग की दुनिया में एक लोकप्रिय लीग के रुप में अपनी पहचान बना चुकी कैरेबियन प्रीमियर लीग अपने अगले सीजन में एक ऐसा नियम लागू करने जा रही है जो क्रिकेट के लिए बिल्कुल नया है. संभव है सीपीएल में लागू होने के बाद दुनिया की अन्य क्रिकेट लीग में भी ये नियम देखने को मिले. दरअसल, कैरेबियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र यानि सीपीएल 2023 में रेड कार्ड की एंट्री हो रही है. आप सोच रहे होंगे कि ऐसे कार्ड तो फुटबॉल या फिर हॉकी में दिखाए जाते हैं फिर क्रिकेट में ऐसा क्यों. हम बताते हैं पूरा मामला…
सीपीएल में रेड कार्ड की एंट्री
दरअसल, कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 (CPL 2023) में रेड कार्ड की एंट्री हो रही है. इस नियम के मुताबिक अगर गेंदबाजी कर रही टीम निर्धारित समय में ओवर पूरा नहीं कर रही होगी तो फिर कप्तान को रेड कार्ड दिखाया जाएगा और सजा के रुप में 20वें ओवर के पहले एक खिलाड़ी को फिल्ड से बाहर भेजा जाएगा. इस नियम के आने के बाद 20 वें ओवर में बल्लेबाजों की चांदी हो जाएगी तो गेंदबाजों के लिए मुश्किल खड़ी हो जाएगी.
17 अगस्त से हो रही शुरुआत
सीपीएल 2023 (CPL 2023) की शुरुआत 17 अगस्त से हो रही है. फाइनल मुकाबला 25 सितंबर को खेला जाएगा. IPL की तर्ज पर इस लीग की शुरुआत 2013 में की गई थी. इसमें 6 टीमें खेलती हैं. लीग की सबसे सफल टीम त्रिनबागो नाइटराइडर्स है जिसने 4 खिताब जीते हैं. लीग के टॉप स्कोरर वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज लेंडल सिमंस हैं जिन्होंने 2,629 रन बनाए हैं. वहीं ड्वेन ब्रावो ने सर्वाधिक 124 विकेट लिए हैं.
अंबाती रायडू बने दूसरे भारतीय खिलाड़ी
सीपीएल 2023 में इस बार मध्यक्रम के आक्रामक बल्लेबाज और पूर्व भारतीय खिलाड़ी अंबाती रायडू भी नजर आएंगे. रायडू को सेंट किट्स पैट्रिअट ने साइन किया है. प्रवीण तांबे के बाद अंबाती रायडू सीपीएल में खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं. बता दें कि अंबाती रायडू भारत की तरफ से 55 वनडे मैचों में 1694 और 203 IPL मैचों में 4348 रन बना चुके हैं.
Read also- Virat Kohli के अनुसार ये है विश्व का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, भारतीय और पाकिस्तानी फैंस हैरान