Babar Azam कि शादी विश्व कप 2023 के बाद? उनके पिता ने बताई सच्चाई

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) अपनी शानदार क्रिकेट उपलब्धियों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हालाँकि, सोमवार (14 अगस्त) को दाएं हाथ का यह बल्लेबाज अपनी शादी को लेकर उड़ रही अफवाहों के कारण सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा था।

अफवाहों के अनुसार 28 वर्षीय पाकिस्तानी खिलाड़ी (Babar Azam) 2023 अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप के तुरंत बाद शादी करेंगे। एक सोशल मीडिया फैन पेज ने इस घटनाक्रम को ट्विटर पर साझा किया। पोस्ट में कहा गया, “बाबर आजम विश्वकप के बाद नवंबर में शादी करने वाले हैं।”

हालांकि, पाकिस्तान मीडिया से बात करते हुए बाबर के पिता ने सभी अफवाहों का खंडन किया। उन्होंने पुष्टि की कि बाबर आज़म (Babar Azam) कि शादी को लेकर कोई जल्दी नहीं है और पाकिस्तानी कप्तान का ध्यान फिलहाल क्रिकेट पर ही है।

उन्होंने आगे कहा कि बाबर की सर्वोच्च प्राथमिकता अपने प्रदर्शन से पाकिस्तान को मैच और टूर्नामेंट जीतना है और अपनी टीम तो दुनिया के स्रवश्रेष्ठ टीमों की श्रेणी में लाना है। इस खंडन के बाद यह साफ़ हो गया है की बाबर के फैंस को अपने हीरो को दूल्हे के लिबास में देखने के लिए अभी इंतजार करना होगा।

वनडे विश्व कप 5 अक्टूबर को भारत में होने वाला है और बाबर टूर्नामेंट में कप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व करेंगे। वह पाकिस्तान की एशिया कप 2023 टीम के भी कप्तान नियुक्त हो चुके हैं।

बाबर (Babar Azam) का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में 15 अक्टूबर 1994 को हुआ था। बाबर पाकिस्तान के लिखे खेल चुके कामरान और उमर अकमल बंधुओं के चचेरे भाई भी हैं। उन्होंने अपना टेस्ट मैच डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ दुबई में 13 अक्टूबर 2016 को की थी। इससे पहले बाबर ने अपना पहला वनडे मैच ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध लाहौर में 31 मई 2015 को और टी20आई डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ 7 सितम्बर 2016 को किया।