Shikhar Dhawan: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की उपस्थिति में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की. इस टीम में रोहित शर्मा और शुभमन गिल के साथ दो और बल्लेबाज हैं जिन्हें बतौर ओपनर प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है. ये दो बल्लेबाज हैं ईशान किशन और के एल राहुल. के एल राहुल फिट नहीं है इसके बावजूद उन्हें टीम में चुना गया है जबकि सीनियर खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को एकबार फिर से नजरअंदाज कर दिया गया है. टीम में जगह नहीं मिलने के बाद शिखर धवन ने अपने तरीके से रिएक्ट किया है.
शिखर धवन ने दिखाया दबंग लुक
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) एक जिंदादिल इंसान हैं. वे भारतीय टीम में आने के लिए कठोर परिश्रम जरुर करते हैं लेकिन नजरअंदाज किए जाने के बाद निराश नहीं होते हैं बल्कि उनका जोश समान बना रहता है. एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने के बाद भी शिखर धवन ने अपना अंदाज नहीं बदला है और अपने सोशल मीडिया पर एक डैशिंग फोटो शेयर की. फोटो के साथ उन्होंने लिखा है…डैपर. ऐसा लगा रहा जैसे फोटो के माध्यम से शिखर धवन कहना चाह रहे हों कि वे टीम में हो या न हो लेकिन एकमात्र गब्बर वहीं हैं.
शिखर धवन का करियर
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भारत के एक सफल सलामी बल्लेबाज रहे हैं और रोहित शर्मा के साथ उनकी जोड़ी काफी सफल रही है. पिछले 5 सालों में 37 साल के इस खिलाड़ी को बहुत कम मौके मिले हैं. उन्होंने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच बांग्लादेश के खिलाफ दिसंबर 2022 में खेला था. उसके बाद से वे लगातार टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
इस बल्लेबाज ने अपने करियर में 34 टेस्ट में 7 शतक 5 अर्धशतक लगाते हुए 2315 रन, 167 वनडे में 17 शतक और 39 अर्धशतक लगाते हुए 6793 रन और 68 टी 20 मैच में 11 अर्धशतक लगाते हुए 1759 रन बनाए हैं. गांगुली के बाद भारत के लिए सर्वाधिक वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज धवन (Shikhar Dhawan) को उम्मीद थी कि वे वनडे विश्व कप 2023 खेलेंगे लेकिन एशिया कप 2023 से बाहर होने के बाद वो उम्मीद अब शायद धूमिल हो गई है.
Read Also: India Asia Cup team: बुमराह, राहुल, श्रेयस अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा कि वापसी