boAt ने अपनी नई स्मार्टवॉचेज को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. कंपनी इस स्मार्टवॉच को boAt Wave Sigma नाम से मार्केट में पेश कर रही है. कुछ दिनों पहले कंपनी ने इस स्मार्टवॉच के फीचर्स और डिजाइन का खुलासा किया था. अब कंपनी द्वारा इस वॉच की कीमत और इसकी उपलब्धता को लेकर जानकारी साझा कर दी है. कंपनी का दावा है की boAt की नई वॉच कम कीमत में आपको बेहतर फीचर्स ऑफर कर रही है. इस स्मार्टवॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ कई शानदार फीचर मिल रहें है.
boAt Wave Sigma की कीमत
boAt कंपनी ने अपनी इस नई स्मार्टवॉच को बजट सेगमेंट मार्केट में पेश किया है. boAt की यह नई वॉच 1299 रुपये के प्राइस टैग के साथ आ रही है. कंपनी द्वारा इस वॉच की सेल 23 अगस्त से शुरू हो रही है. इसे आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और amazon india से खरीद सकते है. कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को 6 कलर ऑप्सन ऐक्टिव ब्लैक, पिंक, कूल ब्लू, चेरी ब्लॉसम, जेड पर्पल और कूल ग्रे कलर में पेश किया है.
boAt Wave Sigma के स्पेसिफिकेशन्स
boAt Wave Sigma स्मार्टवॉच में आपको 240×196 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 550 निट्स पीक ब्राइटनेस वाल 2.01 inch का HD डिस्प्ले मिल रहा है. यह स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ कई जरूरी हेल्थ फीचर भी अपने साथ लाई है. इस वॉच में आपको 100 से ज्यादा कस्टमाइज वॉच फेस मिल रहें है. हेल्थ फीचर की बात करें तो इसमें आपको हार्ट रेट सेंसर के साथ SpO2 सेंसर और स्लीप मॉनिटरिंग सिस्टम मिल रहा है. कंपनी इस वॉच में आपको 700 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड ऑफर कर रही है. इस वॉच को डस्ट और वॉटर रजिस्टेंट के लिए IP67 रेटिंग मिली हुईं है. इस वॉच में आपको कैमरा और म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल भी मिल रहा है. पावर के लिए कंपनी इस वॉच में 230mAh की बैटरी ऑफर कर रही है. कंपनी का दावा है कि रेगुलर यूज में यह वॉच 5 दिन तक चल जाती है. तो वहीं, ब्लूटूथ कॉलिंग का इस्तेमाल करने पर वॉच की बैटरी 2 दिन चलती है. इस वॉच में आपको वेदर अपडेट, अलार्म सेटिंग्स, टाइमर, स्टॉप वॉच और फाइंड माइ फोन फंक्शन भी दिया जा रहा है.