Samsung Galaxy Z Flip 5 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, बड़े कवर डिस्प्ले के साथ पाएं धांसू प्रोसेसर

Samsung Galaxy Z Flip 5

Samsung कंपनी ने आज (26 जुलाई) को अपने Galaxy Unpacked event में Galaxy Z Fold 5 के साथ Samsung Galaxy Z Flip 5 को भी लॉन्च कर दिया है. कंपनी के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को इसी के पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy Z Flip 4 के सक्सेसर के तौर पर देखा जा रहा है. कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन को कई प्रमुख बदलाव के साथ पेश किया है. जिसमें आपको बड़ा कवर डिस्प्ले और एक नया प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है. यह स्मार्टफोन वॉटर-रेसिस्टेंट IPX8 रेटिंग के साथ आता है. इसके डिस्प्ले और रियर ग्लास पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन मिल रहा है. हम यहां आपको इसकी तमाम खूबियों से रूबरू कराने वाले है…

Samsung Galaxy Z Flip 5 की कीमत

Samsung कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 999 डॉलर वहीं भारतीय मुद्रा में लगभग 82,000 रुपये तय की है. यह स्मार्टफोन आपको आठ कलर ऑप्सन के साथ ऑफर किया जा रहा है. जिसमें आपको ब्लू, क्रीम, ग्रेफाइट, ग्रे, ग्रीन, लैवेंडर, मिंट और येलो कलर शेड्स देखने को मिलने वाला है. कंपनी इस स्मार्टफोन को 11 अगस्त से चुनिंदा वैश्विक बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध करा रही है. इसके साथ कंपनी ने Samsung Galaxy Z Fold 5 को भी लॉन्च किया है और इसकी शुरुआती कीमत 1799 डॉलर वहीं भारतीय रुपये में लगभग 1,47,600 होती है.

Samsung Galaxy Z Flip 5 के स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy Z Flip 5 फोल्डेबल स्मार्टफोन में आपको 120 Hz रिफ्रेश रेट और 22:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.7 inch का Full HD+ डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले 1080×2640 पिक्सेल रेज्योलूशन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है. वहीं इस स्मार्टफोन में आपको 60Hz रिफ्रेश रेट और 306ppi पिक्सेल डेंसिटी वाला 3.4 inch का सुपर AMOLED फोल्डर साइज कवर डिस्प्ले भी दिया जा रहा है. यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट प्रोसेसर के स्पेशल वर्जन के सपोर्ट पर काम करेगा. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड वनयूआई 5.1.1 परकाम करता है.

Samsung Galaxy Z Flip 5 का कैमरा

Samsung Galaxy Z Flip 5 के कैमरे की बात करें तो इसमें आपको ड्यूल रियर कैमरा सपोर्ट देखने को मिलने वाला है. जिसमें आपको 12MP का f/2.2 लेंस वाला अल्ट्रा-वाइड प्राइमरी सेंसर कैमरा और दूसरा f/1.8 लेंस वाला 12MP का वाइड-एंगल कैमरा दिया जा रहा है. वहीं इस स्मार्टफोन में आपको सेल्फी और वीडियो चैट के लिए f/2.2 लेंस का 10 MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिल रहा है. सेल्फी सेंसर को इसके फोल्डिंग डिस्प्ले के ऊपर रखा गया है. पावार के लिए कंपनी इस स्मार्टफोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3700mAh की बैटरी ऑफर कर रहा है. वहीं कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिल रहा है. इसमें आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा रहा है.