AFG vs PAK: अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे में पाकिस्तान को अपने कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) से बहुत उम्मीद थी. पाकिस्तान क्रिकेट टीम चाहती थी कि उसके कप्तान मैच जीताकर ही वापस लौटे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बाबर आजम पाकिस्तान के लिए एकबार फिर से मैच फिनिश करने में नाकाम रहे. पाकिस्तानी कप्तान वनडे करियर का 27 वां अर्धशतक पूरा करने के ठीक बाद आउट हो गए.
बीच मझधार में पाकिस्तान को छोड़ा
पाकिस्तान को जीत के लिए अफगानिस्तान ने 301 रन का लक्ष्य दिया था. 52 रन पर फखर जमान को खोने के बाद पाकिस्तान को अपने कप्तान से उम्मीद थी कि बड़ी पारी खेलेंगे और जीत दिलाएंगे लेकिन बाबर आजम अपनी अर्धशतकीय पारी के ठीक बाद आउट हो गए. उनकी पारी काफी धीमी रही. वे 66 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरे विकेट के लिए उन्होंने इमाम के साथ 118 रन की साझेदारी की. जब वे आउट हुए उस वक्त पाकिस्तान को जीतने के लिए 118 गेंदों में 131 रन की जरुरत थी. बता दें कि पहले वनडे में बाबर शून्य पर आउट हो गए थे.
पहले भी लगते रहे हैं आरोप
बता दें कि ये पहला मौका नहींं है जब बाबर आजम पाकिस्तान को बीच मझधार में छोड़ गए हैं. इसके पहले भी बाबर आजम पर खुद के लिए खेलने और अर्धशतक या फिर शतक पूरा होने के बाद आउट होने का आरोप लगता रहा है. यहां तक की पीएसएल और एलपीएल में भी उनपर अपने लिए खेलने का आरोप लगता रहा है. बाबर आजम को ट्रोल करने वाले तो यहां तक कहते हैं कि बाबर आजम जितना जल्दी आउट होंगे पाकिस्तान के जीतने के चांस उतना बढ़ेगा. अगर वे अर्धशतक या शतक बना गए तो फिर टीम के लिए मुश्किल होगी क्योंकि वे धीमी गति से रन बनाते हैं. दूसरे वनड में भी स्ट्राइक रेट वाली समस्या उनके साथ रही.
रहमानुल्लाह गुरबाज ने खेली करियर की बेस्ट पारी
दूसरे वनडे में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. इस फैसले को सलामी बल्लेबाजों रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान सही साबित कर दिया. दोनों पहले विकेट लिए 227 रनों की साझेदारी की. रहमानुल्लाह गुरबाज ने 151 रन की पारी खेली. ये उनके करियर की पांचवीं शतकीय पारी थी और वनडे करियर की सर्वोत्तम पारी थी. इब्राहिम जादरान ने भी 80 रन बनाए. अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान 300 रन बनाए थे.
Read Also:- ODI World Cup Trophy संग उर्वशी रौतेला का दिलकश पोज