PAK vs AFG: पाकिस्तान ने 3 मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में अफगानिस्तान को 59 रन से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है. पहले दो मैचों में पाकिस्तान को जीत के लिए कड़ी मशक्कत कराने वाला अफगानिस्तान ने इस मैच में भी लड़ाई लड़ी लेकिन शीर्ष बल्लेबाजी क्रम के धाराशाई होने से उसे हार का सामना करना पड़.
269 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानी टीम 48.4 ओवर में 209 रन बना सकी और मैच 59 रन से हार गई. अफगानिस्तान के लिए रियाज हसन ने 34, शहीदुल्लाह ने 37 तथा मुजीब-उर-रहमान ने सर्वाधिक 64 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान की ओर से शादाब खान ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 10 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट लिए. शाहीन, नवाज और फहीम अशरफ ने 2-2 जबकि सलमान अली आगा ने 1 विकेट लिए.
पाकिस्तान ने बनाए थे 268 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करनवे वाली पाकिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए थे. पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 67 कप्तान बाबर आजम ने 60 और सलमान अली आगा ने 38 और मुहम्मद नवाज ने 30 रन बनाए थे. अफगानिस्तान की तरफ से गुलाबदीन नईब और फऱीद अहमद ने 2-2 जबकि फारुकी, रहमान और राशिद खान ने 1-1 विकेट लिए.
अफगानिस्तान ने मौका गंवाया
पाकिस्तान ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया है. पहला वनडे पाकिस्तान ने 102 रन से, दूसरा वनडे 1 विकेट से और तीसरा वनडे 59 रन से जीता. अफगानिस्तान के पास पहले दो वनडे में जीत दर्ज करने का बड़ा मौका था लेकिन टीम ने ये मौका गंवा दिया साथ ही पाकिस्तान पर सीरीज के साथ ही पहली वनडे जीत का मौका भी गंवा दिया.
Read Also:- शुभमन गिल विराट कोहली से बेहतर, बीसीसीआई का Yo-Yo Test इसका सबूत